भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की बयार चल रही है और कई नए चेहरे उभरकर सामने आ रहे हैं, जो भविष्य में टीम की नींव बन सकते हैं. इनमें से एक नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है, जिन्होंने पर्थ में खेले गए पहले वनडे में अपना डेब्यू किया.
रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे कैप सौंपी और एक बड़ा दावा भी कर दिया. रेड्डी ने पहले आईपीएल में अपना जलवा दिखाया, फिर टीम इंडिया में एंट्री मारी. सबसे पहले उन्होंने टी20 में डेब्यू किया, फिर टेस्ट और अब वनडे कैप भी हासिल कर ली. लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका यह सपना सच हो पाया है.
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया. उन्हें टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था. खास बात यह है कि वे अपने चार डेब्यू – आईपीएल, टी20, टेस्ट और वनडे – के पहले ही मुकाबले में आउट नहीं हुए.
रोहित शर्मा, जो 2007 से क्रिकेट खेल रहे हैं, ने नीतीश रेड्डी को वनडे कैप देते हुए उनकी काबिलियत पर ज़ोर दिया. रोहित ने कहा, कैप नंबर 260, नीतीश रेड्डी. तुम्हारी करियर की शानदार शुरुआत हुई है, क्योंकि तुम खेल को कैसे खेलना चाहते हो और तुम्हारी सोच कैसी है. मुझे 110 प्रतिशत यकीन है कि इसी सोच से तुम भारतीय टीम में बहुत आगे जाओगे.
रोहित ने आगे दावा करते हुए कहा, तुम सभी फॉर्मेट में महान खिलाड़ी बनोगे, मुझे इस पर पूरा भरोसा है. तुमने कल अपने भाषण में कहा था कि तुम हर जगह खेलना चाहते हो और हम सब यही चाहते हैं. मुझे 110 प्रतिशत यकीन है कि टीम तुम्हारे साथ खड़ी रहेगी. जब भी कुछ चाहिए, कभी भी, सब तुम्हारा साथ देंगे. शुभकामनाएं, शानदार करियर बनाओ.
नीतीश रेड्डी के करियर की बात करें तो उन्होंने 28 आईपीएल मैचों में 28.53 की औसत से 485 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी लिए हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं. चार टी20 मैचों में उन्होंने 90 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए हैं. पहले वनडे में उन्होंने 19 रन बनाए.
टेस्ट करियर में नीतीश ने 9 मैचों की 14 पारियों में 28.69 की औसत से 386 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगाया था. टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं. कई लोग उन्हें दूसरा हार्दिक पांड्या मान रहे हैं.
Not-out in debut match in every format 😮✅
— CricXtasy (@CricXtasy) October 20, 2025
Nitish Reddy is here to stay 🇮🇳 🌟 pic.twitter.com/lKHz3g4RWl
क्या बीजेपी में शामिल हो गए VIP के उम्मीदवार? मुकेश सहनी ने दी सफाई
क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड: वेस्टइंडीज ने पहली बार 5 स्पिनरों से करवाए पूरे 50 ओवर!
ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल
रूसी परमाणु अभ्यास: पुतिन के नेतृत्व में ICBM परीक्षण से विश्व में खलबली
दीपावली पर टीम इंडिया का टीम डिनर : ऑस्ट्रेलिया में भारतीय रेस्टोरेंट में व्यंजनों का लुत्फ़
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन पर बीजेपी का तंज, ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी
उम्मीदवारी रद्द होने पर फूट-फूट कर रोईं RJD नेता श्वेता सुमन, अदालत जाने की बात कही
OMG! ऐतिहासिक अभियान LIVE: भारत में पहली बार हेलीकॉप्टर से काले हिरणों का स्थानांतरण!
त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा 7,800 अतिरिक्त ट्रेनें, भीड़ पर रहेगी वॉर रूम की नजर
छठ पूजा 2025: बिहार के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, 12,000 विशेष ट्रेनें!