झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाग न लेने का ऐलान किया है. पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर सीटों से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए सियासी साजिश का आरोप लगाया है.
जेएमएम नेता और कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महागठबंधन में शामिल होने के बावजूद उनकी पार्टी को सीटें नहीं दी गईं, जिसके कारण यह फैसला लिया गया.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंडी हितों और झारखंडी चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है, जिसे झारखंड के लोग भूलेंगे नहीं. उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी ताकत है और झारखंड के लोगों और देश के आदिवासियों की मजबूत आवाज है. इस आवाज को दबाने की कोशिश का प्रतिकार किया जाएगा.
जेएमएम के वरिष्ठ नेता सुदिव्य कुमार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन की समीक्षा करेगी और इस अपमान का करारा जवाब देगी.
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम ने दो दिन पहले बिहार में अकेले चुनाव लड़ने और छह विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, क्योंकि महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बातचीत विफल हो गई थी. पार्टी ने चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जहां दूसरे चरण में मतदान होना था. इन सीटों पर नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सोमवार थी.
झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि राजद और कांग्रेस राजनीतिक साजिश के तहत जेएमएम को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि जेएमएम इसका करारा जवाब देगा और राजद व कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की समीक्षा करेगा.
*झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा गठबंधन धर्म का परम कर्तव्य निभाया है, लेकिन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में झारखण्डी हितों और झारखण्डी चेतना के साथ विश्वासघात हुआ है और हम झारखण्ड के लोग इसे भूलेंगे नहीं।
— Sudivya Kumar (@kumarsudivya) October 20, 2025
हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एक बड़ी ताकत है, तथा… pic.twitter.com/H9cfV8m9Sw
गाजा हमले में शहीद छात्र का पार्थिव शरीर पहुंचा स्वदेश, शोक में डूबा देश
दिवाली 2025: ये शेयर कराएंगे अंधा पैसा, ब्रोकरेज ने चुना SBI, M&M, और BEL!
कंपनी प्रॉफिट में: मालिक ने खुश होकर कर्मचारियों को गिफ्ट कर दीं 51 लग्जरी कारें
दिवाली पर मातम: फतेहपुर के पटाखा बाजार में भीषण आग, लाखों का नुकसान
टिकट न मिलने पर छलके आंसू: आरजेडी में टिकट बंटवारे पर बवाल, नेताओं का फूटा गुस्सा
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सियासी आगाज: छपरा से चुनावी रण कितना कठिन?
पाकिस्तान में भूकंप से तबाही, 4.7 तीव्रता के झटकों से कई घर क्षतिग्रस्त
बाबर का बल्ला फिर खामोश, आउट होते ही फैंस ने पकड़ा सिर!
महाराष्ट्र में 96 लाख फर्जी वोटर? राज ठाकरे के दावे पर शिंदे सेना का पलटवार!
दिवाली खरीददारी पर निकले सीएम, रेहड़ी वालों से खरीदा सामान