मानसून की वापसी के बाद भी देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। दक्षिण के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने केरल के 6 जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान, वज्रपात और मेघगर्जन का अलर्ट जारी किया है। लक्षद्वीप और तमिलनाडु में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने केरल के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिले में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इडुक्की जिले में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं।
भारी बारिश के बाद केरल के नेदुमकंदम, कमिली और कट्टाप्पाना में लोगों के घरों में पानी घुस गया। पूरे इलाके में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। फिलहाल इलाके में बचाव अभियान जारी है। लोगों को घरों से निकालकर राहत शिविरों में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के बाद मुल्लापेरियार बांध में पानी का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। केरल में हुई भारी बारिश का असर तमिलनाडु में भी देखने को मिल रहा है। तमिलनाडु में मुल्लापेरियार बांध के 13 गेट 100 सेंटीमीटर तक खोलने पड़ गए हैं। जिलाधिकारियों के मुताबिक, बांध से 1400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके अलावा 3 अन्य बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं।
केरल में नदियां उफान पर हैं। एर्नाकुलम में रातभर भारी बारिश होती रही, जिसके चलते एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन के आसपास जलभराव हो गया है। आसपास की नदियां भी पूरे उफान पर पहुंच गईं हैं, जिसके चलते जिलाधिकारियों ने नदियों के नजदीक रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। बाढ़ के चलते फसलें बर्बाद हो गई हैं।
मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर तक मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी है।
#WATCH | Tamil Nadu | Rain lashes parts of Chennai city. IMD has issued a yellow alert in the city, forecasting partly cloudy sky with the possibility of moderate rain or thunderstorm accompanied by lightning . pic.twitter.com/zmLlaiHEj9
— ANI (@ANI) October 19, 2025
बैंकॉक में उंगली बंदूक से गाली-गलौज, भारतीय युवक गिरफ्तार
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में युद्धविराम, कतर में बनी सहमति!
दिवाली, छठ, और चुनाव: दिल्ली-मुंबई स्टेशनों पर उमड़ा यात्रियों का सैलाब, ट्रेनों में ठसाठस भीड़
रूस-अमेरिका दुश्मनी भूला बनेंगे दोस्त! पुतिन-ट्रंप मैत्री सुरंग से बदलेगा इतिहास?
बिहार चुनाव: ओवैसी की AIMIM ने जारी की पहली सूची, 25 उम्मीदवारों का ऐलान
RSS रूट मार्च की अनुमति रद्द, भड़की BJP, सोनिया पर लगाए गंभीर आरोप
डस्टबिन से निकालकर टॉयलेट में धुले जूठे प्लेट: ट्रेन में खाना मंगवाने वालों के लिए चौंकाने वाला खुलासा!
फिरौती न मिलने पर चौकीदार के बेटे की हत्या, मधुबनी में सनसनी
बूढ़ी अम्मा की धनतेरस: जब थानेदार ने ख़रीदे सारे दीये, वायरल हुआ वीडियो
दीयों पर सवाल उठाकर फंसे अखिलेश, बीजेपी ने बताया हिन्दू आस्था का अपमान!