देश के जाने-माने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं। वो अक्सर कुछ न कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं और मजे लेते हैं।
ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने फिर से अपने सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। इस तस्वीर में एक अस्पताल का बोर्ड दिख रहा है, जिस पर लगी बत्ती खराब होने की वजह से नाम कुछ ऐसा बन गया कि लोगों के चेहरे पर हंसी के साथ-साथ हैरानी भी आ गई।
तस्वीर में एक बड़े प्राइवेट अस्पताल के बाहर लगी बड़ी सी होर्डिंग पर लाश अस्पताल लिखा हुआ है। असल में ये गलती इस वजह से हुई है, क्योंकि होर्डिंग की एक बत्ती खराब हो गई है।
दरअसल, ये कैलाश अस्पताल की तस्वीर है, जिसमें कै वाली बत्ती खराब हो गई है, जिसकी वजह से यह लाश अस्पताल बन गया।
हर्ष गोयनका को ये तस्वीर कहीं से मिली और फिर उन्होंने मजे लेने के लिए उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। अब ये मजेदार तस्वीर पूरे इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही है।
हर्ष गोयनका ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर साझा किया है और मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा है, जब कै की बत्ती खराब हो जाए । इस तस्वीर को हजारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
तस्वीर देख एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, रिसेप्शन पर जाएं तो जेब खाली और एडमिट हो जाएं तो बॉडी खाली , तो एक अन्य यूजर ने भी इसी तरह से लिखा है, भाई मरीज दहशत से मर जाएगा। अगर कोई खड़ूस और मनहूस आदमी जो आपको बिना बात परेशान करता हो और वो बीमार हो जाए तो इस हॉस्पिटल का नाम पढ़वा कर इसमें एडमिट कर दो ।
वहीं, किसी ने कहा कि वर्तमान में ज्यादातर अस्पतालों की हाल बयां करती है यह तस्वीर , तो किसी ने लिखा है, अब यहां कोई इलाज कराने की हिम्मत नहीं करेगा ।
जब ‘कै’ की लाइट ख़राब हो जाए 😀 pic.twitter.com/hVCm43Qh1B
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 18, 2025
केएल राहुल का तूफानी अंदाज: पर्थ में जड़े लगातार दो छक्के, वीडियो वायरल
खेसारी लाल यादव पर जेसीबी से फूलों की बारिश! समर्थकों ने फोड़े पटाखे, वीडियो वायरल
क्या सलमान खान ने पाकिस्तान और बलूचिस्तान को अलग माना? वायरल हुआ वीडियो
स्कूल में लड़कों ने बनाई डरावनी रंगोली, देखकर कांप जाएगा दिल!
दीयों पर सवाल उठाकर फंसे अखिलेश, बीजेपी ने बताया हिन्दू आस्था का अपमान!
OMG! समोसे के बदले घड़ी: UPI फेल होने पर दुकानदार बना हैवान, गिरफ्तार
एयर चाइना की फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी!
26 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, दीपोत्सव 2025 के लिए तैयार नगरी
फतेहपुर में पटाखा बाजार में भीषण आग, 60 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, कई झुलसे
दीपोत्सव विज्ञापन से गायब डिप्टी CM की तस्वीर, अखिलेश यादव ने कसा तंज