34 गेंदों में शतक! किरण नवगिरे का तूफानी प्रदर्शन, तोड़ा सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड
News Image

महाराष्ट्र की ओपनर किरण नवगिरे ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने यह कारनामा वीमेंस टी20 ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मुकाबले में किया.

सिर्फ 34 गेंदों में शतक पूरा कर, किरण ने सोफी डिवाइन का 36 गेंदों में शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 35 गेंदों की पारी में उन्होंने 106 रन बनाए.

किरण के इस तूफानी प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र ने पंजाब को नागपुर में खेले गए मुकाबले में 8 ओवर पहले ही हरा दिया.

नवगिरे ने अपनी पारी में 302.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जो महिला टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से आई पहली सेंचुरी है.

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मुक्ता मागरे के साथ नाबाद 103 रनों की साझेदारी की, जिसमें मुक्ता का योगदान सिर्फ 6 रन था. किरण ने 14 चौके और 7 छक्के लगाए.

महाराष्ट्र का 1 विकेट पर 113 रन का स्कोर महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे छोटा टोटल बन गया, जिसमें एक खिलाड़ी ने शतक लगाया.

किरण नवगिरे महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने 2022 में वीमेंस टी20 ट्रॉफी में नागालैंड के लिए खेलते हुए 35 छक्के लगाए थे.

उस सीजन में वे महिला टी20 मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज भी बनी थीं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 76 गेंदों पर 162 रन बनाए थे.

किरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी करना चाहती हैं और उनकी ताकत का राज बचपन में खेत में परिवार की मदद करना और बहुत सारे गेम्स खेलना है.

किरण को 2022 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में अपना पहला मैच खेला था.

हालांकि, अक्टूबर 2022 में हुए वीमेंस एशिया कप के बाद से उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है. उन्होंने भारत के लिए 6 मैचों में 17 रन बनाए हैं.

WPL में किरण नवगिरे यूपी वॉरियर्ज टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. तीन सीजन में उन्होंने 24 पारियों में 419 रन बनाए हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सांगानेरी प्रिंट: राजस्थान की विरासत को रेलवे का नया सम्मान

Story 1

चार बल्लेबाज शून्य पर, फिर CSK स्टार का धमाल: रुतुराज गायकवाड़ ने मचाया उलटफेर!

Story 1

बिहार चुनाव: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, 5 उम्मीदवारों को टिकट!

Story 1

अचानक खचाखच भरी ट्रेन में रेल मंत्री, यात्रियों से सीधे संवाद!

Story 1

एक लाख से ऊपर किलो! क्या है 24 कैरेट सोने वाली इस मिठाई में खास?

Story 1

अब जोरावर दागेगा नाग-2, पल भर में होगा दुश्मन का सफाया

Story 1

NH34 पर धू-धू कर जली बस, दिल्ली से हाथरस जा रही थी!

Story 1

अप्रत्याशित जवाब! मुनीर की फिर भारत को धमकी, परमाणु हमले का दिया संकेत

Story 1

TMC सांसद ने बताई अदीना मस्जिद , नेटीजन्स ने दिखाया आईना, बताया आदिनाथ मंदिर

Story 1

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन तीसरे नंबर पर! प्रशांत किशोर का चुनावी गणित