अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और आपसी हितों पर चर्चा की। जेलेंस्की अपने महत्वपूर्ण सहयोगियों के साथ व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
मुलाकात की शुरुआत में जेलेंस्की ने ट्रंप को गाजा में हाल ही में हुए युद्धविराम और बंधक सौदे की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास अब रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का सुनहरा मौका है, और उनके पास गति है।
हाल के दिनों में, ट्रंप ने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें बेचने पर थोड़ी नरमी दिखाई है। ये मिसाइलें 1,600 किलोमीटर तक मार कर सकती हैं और यूक्रेन को रूस के महत्वपूर्ण ठिकानों, ऊर्जा सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर हमला करने की क्षमता दे सकती हैं। जेलेंस्की का मानना है कि इससे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बातचीत के लिए और गंभीर होंगे।
जेलेंस्की के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा, मैंने आठ युद्ध सुलझाए हैं। रवांडा और कांगो जाइए, भारत और पाकिस्तान के बारे में बात कीजिए। उन सभी युद्धों को देखिए जिन्हें हमने सुलझाया है, और हर बार जब मैंने सुलझाया, तो वे कहते हैं कि अगर तुम अगला सुलझाओगे, तो तुम्हें नोबेल पुरस्कार मिलेगा। मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं मिला। किसी और को मिला जो एक बहुत अच्छी महिला है। मुझे नहीं जानता कि वह कौन है, लेकिन वह बहुत उदार थी। मुझे इन सब बातों की परवाह नहीं है। मुझे बस जान बचाने की परवाह है। लेकिन यह नौवां होगा। इसलिए, जहां तक मुझे पता है, हमारे पास ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं रहा जिसने एक भी युद्ध सुलझाया हो। एक भी युद्ध नहीं।
ट्रंप ने आगे कहा कि बुश ने एक युद्ध शुरू किया था, लेकिन उन्होंने करोड़ों लोगों की जान बचाई। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई। उन्होंने भारत और पाकिस्तान को एक उदाहरण के रूप में उल्लेख किया, और कहा कि यह एक बुरा मामला हो सकता है।
उन्होंने कहा, हालाँकि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने हमला किया है, या अफगानिस्तान पर हमला हो रहा है। अगर मुझे इसे सुलझाना है, तो यह मेरे लिए आसान है। इस बीच, मुझे अमेरिका चलाना है, लेकिन मुझे युद्धों को सुलझाना है। जानते हो क्यों? मुझे लोगों को मारे जाने से रोकना पसंद है, और मैंने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई है।
#WATCH | US President Trump says, I solved eight wars. Go to Rwanda and the Congo, talk about India and Pakistan. Look at all of the wars that we solved, and every time I solved, when they say If you solve the next one, you re gonna get the Nobel Prize. I didn t get a Nobel… pic.twitter.com/EWDq3EgApZ
— ANI (@ANI) October 17, 2025
बिहार चुनाव 2025: सितारों का संग्राम, क्या बदलेगा वोट बैंक का गणित?
क्या यूक्रेन को मिलेंगी टॉमहॉक मिसाइलें? ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात का नतीजा अनिश्चित
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा ने मेहंदीपुर बालाजी में की गुप्त पूजा, प्रदेश की खुशहाली की कामना
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप ने चीन को बताया लुटेरा , समझौते पर दिया अहम बयान
राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी: जो जन्म दे सकता है, वो ब्रह्मोस से क्या कर सकता है, बताने की ज़रूरत नहीं!
DUSU सचिव ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, पुलिस के सामने मांगा इस्तीफा!
बिहार चुनाव 2025: मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे चुनाव, डिप्टी सीएम बनने पर अडिग!
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका आखिरी दौरा..? रोहित-विराट पर मिचेल मार्श का बड़ा बयान
गुजरात के साबरकांठा में मंदिर विवाद ने लिया हिंसक रूप, वाहनों में आग, तोड़फोड़
ठाकरे बंधु फिर एक मंच पर: उद्धव ठाकरे ने किया राज ठाकरे के दीपोत्सव का उद्घाटन