एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह सिरकटा बनकर सड़क पर घूम रहा है। यह शख्स दरअसल प्रैंक कर रहा है, लेकिन इस हरकत ने लोगों को डरा दिया है।
यह मामला तब सामने आया जब 2024 में आई फिल्म स्त्री का सिरकटा विलेन काफी लोकप्रिय हुआ था। उसी विलेन की नकल करते हुए, एक प्रैंकस्टर ने नकली सिरकटा बनकर सड़क पर लोगों को डराना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि यह शख्स कंटेंट बनाने और मशहूर होने के लिए ऐसा कर रहा था।
इस हरकत के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। वीडियो डालने वाले एक यूजर ने राजस्थान पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। कमेंट सेक्शन में भी लोग इस तरह की हरकत करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स अपनी पीठ पर एक नकली सिर कटा हुआ शरीर बांधकर सड़क पर घूम रहा है और लोगों को डरा रहा है। उसे अपनी ओर दौड़ता देख लोग डर के मारे अपनी बाइक से भागने लगते हैं।
एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो राजस्थान के टोंक जिले का है। हालांकि यह प्रैंक है, लेकिन कमजोर दिल वालों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। यूजर ने पुलिस से ऐसे प्रैंक करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि आम जनता में निर्भय का माहौल बना रहे।
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक किया है।
प्रैंक कर रहे शख्स का वीडियो देखकर यूजर्स काफी गुस्से में हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर मैं वहां होता तो इसे मार-मार कर कीमा बना देता। दूसरे यूजर ने कहा कि यह प्रैंक के नाम पर बहुत ज्यादा हो रहा है। तीसरे यूजर ने कहा कि डर के मारे ड्राइवर बाइक तेज चला सकता है और गिर सकता है। एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि अगर कोई कार चालक डर के मारे इसे टक्कर मार दे, तो क्या उस पर केस बनेगा?
वीडियो राजस्थान के टोंक जिले का बताया जा रहा है.
— jasraj singh rajpurohit (@js_rajpurohit10) October 17, 2025
हालांकि विडियो प्रेंक के तौर पर है लेकिन कमजोर दिल वालो के लिए जानलेवा साबित भी हो सकता है.
मेरा @RajPoliceHelp से निवेदन रहेगा इस तरह की हरकते या प्रेंक करने वालो पर कानूनी कार्यवाही कीजिए ,ताकि आमजन में निर्भय का माहौल बना रहे. pic.twitter.com/LmBUVKoT8i
विराट कोहली का ऑटोग्राफ मिलते ही खुशी से उछल पड़ा फैन, लगाया गुलाटी!
हम ना रुकेंगे, ना थमेंगे: अनस्टॉपेबल भारत की कहानी सुनाते पीएम मोदी
रोहित शर्मा को किस तस्वीर ने किया शर्मसार , जिसके बाद लिया वजन घटाने का फैसला?
नेता जी की यात्रा में हादसा: नाले में गिरा समर्थक, वीडियो वायरल!
कभी बच्चे से कार धुलवाई, अब स्कूल में मजदूरी!
चीते की बिजली सी रफ्तार: हिरण 22 सेकंड में हुआ ढेर!
कश्मीर पर पाकिस्तान को करारा झटका, रूसी राजदूत ने लाइव टीवी पर लगाई फटकार
जंगल में महिला की फोटो खींचते समय पीछे आ बैठा चीता, देखकर दंग रह जाएंगे आप!
पेरू में भड़की हिंसा: जेन-Z ने 7 दिन पुराने राष्ट्रपति से माँगा इस्तीफ़ा
चुनाव जीतते ही गर्मी! ABVP नेता ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, पुलिस देखती रही