लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे और गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राहुल गांधी ने असम सरकार से मांग की कि वे जुबीन गर्ग की मौत की पारदर्शी जांच कराएं और उनके परिवार को बताएं कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था. उन्होंने कहा कि जुबीन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में जुबीन के साथ क्या हुआ था.
गांधी ने कहा, मैंने परिवार से बात की, और उन्होंने मुझसे केवल एक ही बात कही- हमने अपने ज़ुबीन को खो दिया है और हम बस यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. सरकार का कर्तव्य है कि जो कुछ हुआ है उसकी तुरंत जांच करे, पारदर्शी तरीके से जांच करे, और परिवार को बताए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था.
जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देते समय, वहां मौजूद लोगों ने जुबिन को न्याय मिले और जुबिन की जय के नारे लगाए. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने जमीन पर बैठकर वहां आयोजित नाम कीर्तन में भी हिस्सा लिया.
कांग्रेस नेता ने श्मशान घाट पर नाहोर (भारतीय गुलाब शाहबलूत) का पौधा भी लगाया. इस पौधे को गायक जुबिन काफी पसंद करते थे. पार्टी के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी नयी दिल्ली रवाना होने से पहले शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए गायक के आवास पर भी जाएंगे.
जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे, तो उन्होंने कहा, मैं विषय से भटकना नहीं चाहता. मैं चर्चा को संवेदना व्यक्त करने और असम के लोगों को यह बताने से नहीं रोकना चाहता कि हम जुबीन गर्ग से प्यार करते हैं. हम उन्हें सम्मान देना चाहते हैं. लेकिन, सबसे पहले हम पारदर्शिता और न्याय चाहते हैं. सिंगापुर में जो हुआ, असम में हर किसी को यह पता होना चाहिए. और यह जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर है.
राहुल गांधी के असम दौरे से पहले, प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए दौरा उनके निधन के 28 दिन बाद हो रहा है. उन्होंने तंज भरे लहजे में यह भी कहा था, नहीं आने से अच्छा है देरी से आना.
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था, हमें उम्मीद थी कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी या कोई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता गायक के अंतिम संस्कार में मौजूद रहेगा.
सिंगापुर में समुद्र में स्कूबा डाइविंग के दौरान 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की मौत हो गयी थी. गुवाहाटी के पास 23 सितंबर को राजकीय सम्मान के साथ जुबिन का अंतिम संस्कार किया गया था. असम सरकार ने उनकी मौत के कारणों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.
#WATCH | Kamrup, Assam: After paying tribute to singer Zubeen Garg, Leader of the Opposition Rahul Gandhi, says, I mentioned to the family that I would have liked to come under better circumstances, happier circumstances. When I was 17 years old, I went for a mountaineering… pic.twitter.com/6zyp5A8Z0A
— ANI (@ANI) October 17, 2025
बिहार चुनाव में BSP का नया दांव: लालू के साले की पत्नी को टिकट!
दसवें नंबर के खिलाड़ी का धमाका: 8 चौके-छक्के से उड़ा दी विरोधी टीम की नींद!
बिहार चुनाव 2025: मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे चुनाव, डिप्टी सीएम बनने पर अडिग!
स्टार प्रचारकों की सूची में 20 या 40 से ज़्यादा नाम क्यों नहीं?
टाइगर अभी जिंदा है! TTP चीफ नूर वली ने पाकिस्तान को ललकारा
कमिंस की ड्रीम टीम: कोहली-रोहित बाहर, इन दिग्गजों को मिली जगह!
DUSU जॉइंट सेक्रेटरी का प्रोफेसर को थप्पड़, मचा हड़कंप!
ट्रंप का दावा: भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, कांग्रेस का फूटा गुस्सा
टैरिफ युद्ध के बीच ट्रंप ने चीन को बताया लुटेरा , समझौते पर दिया अहम बयान
फैक्ट चेक: क्या भारत ने पैसे देकर अफ़ग़ानों को पाकिस्तान से लड़ने के लिए उकसाया? वायरल वीडियो का सच