बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चरम पर है। नेताओं के दल बदलने और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इस बीच, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राजद में शामिल हो गए हैं और छपरा से चुनाव लड़ेंगे।
खेसारी लाल यादव ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने लालू यादव और अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें राजद सुप्रीमो उन्हें पार्टी का प्रतीक प्रदान करते हुए दिख रहे हैं।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज़ हूं और युवा भाइयों का जोश हूं। मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की।
खेसारी ने आगे लिखा, राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी का संघर्ष और बड़े भाई श्री @yadavtejashwi जी का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं।
खेसारी की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई है।
यह खबर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि पहले खबरें थीं कि खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी छपरा सीट से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अंत में खेसारी खुद चुनावी मैदान में उतर गए।
एक यूजर ने लिखा कि चंदा देवी को टिकट मिला था, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से उनका नामांकन नहीं हो पाया, जिसके बाद खेसारी लाल यादव को मैदान में उतरना पड़ा। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह कहना मुश्किल है, लेकिन इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
छपरा सीट पर अब खेसारी लाल यादव बनाम बीजेपी की छोटी कुमारी के बीच मुकाबला होगा।
खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को छपरा, बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है।
अपने शुरुआती दिनों में खेसारी लाल यादव ने लिट्टी-चोखा भी बेचा। उन्होंने 2011 में भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। खेसारी लाल न सिर्फ अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल गायक भी हैं। उनके गाने यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे जा चुके हैं।
मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ।
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) October 16, 2025
मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ, हर तबके की आवाज़ हूँ और युवा भाइयों का जोश हूँ।
मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक… pic.twitter.com/dYlRoG8Bmf
कौन हैं रिवाबा जडेजा, जो बनीं गुजरात सरकार में मंत्री?
हम ना रुकेंगे, ना थमेंगे: अनस्टॉपेबल भारत की कहानी सुनाते पीएम मोदी
क्रिकेट में नया धमाका: टेस्ट और टी20 का मिश्रण टेस्ट ट्वेंटी !
बिहार चुनाव 2025: पत्नी की जगह खेसारी लाल यादव क्यों उतरे चुनावी रण में? लालू संग तस्वीर ने मचाया बवाल
छठ से पहले यमुना सफाई पर AAP का हमला, BJP पर पाखंड का आरोप
अजगर ने घोंटा हिरण का दम, महिला ने रोकी कार और बचाई जान!
यूक्रेन युद्ध: भारत ने छोड़ा रूसी तेल, ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में टॉमहॉक मिसाइल डील पर चर्चा!
छपरा में नामांकन के बाद राजद विधायक से लिपटकर रो पड़े खेसारी लाल यादव
डॉक्टर की जिद रंग लाई, FSSAI ने ORS के नाम पर लगाई रोक!
रफ़्तार का कहर: रांची में XUV हवा में लटकी, बाल-बाल बची जान