अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक दावे से कूटनीतिक हलकों में हलचल मच गई, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही भारत ने इस दावे को गलत साबित कर दिया। ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा।
भारत ने इस दावे को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सीधे शब्दों में कहा, मुझे कल दोनों नेताओं (मोदी और ट्रंप) के बीच किसी भी फोन कॉल या बातचीत की कोई जानकारी नहीं है। यह जवाब स्पष्ट करता है कि ट्रंप का दावा या तो मनगढ़ंत है या किसी गलतफहमी का परिणाम है।
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था, प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे आश्वासन दिया है कि रूस से तेल की खरीद बंद हो जाएगी। यह तुरंत नहीं होगा, इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। ट्रंप इस दावे को यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए पुतिन पर आर्थिक दबाव बनाने की अपनी रणनीति का हिस्सा बता रहे थे।
ट्रंप के दावे को खारिज करने के साथ ही, भारत ने एक बार फिर अपनी स्वतंत्र विदेश नीति और ऊर्जा सुरक्षा पर अपना रुख स्पष्ट किया। रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत तेल और गैस का एक बड़ा आयातक है। हमारी नीति हमारे राष्ट्रीय हितों से प्रेरित है। हमारी पहली प्राथमिकता भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा सुनिश्चित करना है।
दूसरे शब्दों में कहें तो, भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी ऊर्जा आवश्यकताएं वहां से पूरी करेगा जहां उसे सबसे अच्छी कीमत मिलेगी, और इसके लिए वह किसी भी बाहरी दबाव में नहीं आने वाला है।
अमेरिका एक तरफ भारत को अपना दोस्त बताता है, लेकिन दूसरी तरफ रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर 50% तक का भारी-भरकम टैक्स (टैरिफ) भी लगा चुका है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस भारत को डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेच रहा है, जिससे भारत को अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी करने में बड़ी मदद मिली है।
भारत का यह जवाब दुनिया को यह संदेश देता है कि वह अब एक मजबूत और आत्मनिर्भर देश है जो अपने फैसले खुद लेना जानता है। यह प्रकरण एक बार फिर साबित करता है कि ट्रंप के बयानों पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता, और भारत अपनी कूटनीतिक चालें बड़ी समझदारी और मजबूती से चल रहा है।
#WATCH | Delhi | On US President Trump’s statement over purchase of Russian oil by India, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, ... On the question of whether there was a conversation or a telephone call between Prime Minister Modi and President Trump, I am not aware of any… pic.twitter.com/CqjfqCEO0p
— ANI (@ANI) October 16, 2025
नीतीश के मंत्री के साथ खेला , 1 मिनट की देरी ने पलटा पासा
गाजियाबाद में 8 दिन ट्रैफिक डायवर्जन: 17 से 24 अक्टूबर तक रहें सावधान!
वाराणसी में एसयूवी ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
अर्जुन बिजलानी बने राइज एंड फॉल के विजेता, जीते लाखों रुपये!
रोहित शर्मा को किस तस्वीर ने किया शर्मसार , जिसके बाद लिया वजन घटाने का फैसला?
जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, प्रशांत किशोर से छैला बिहारी तक शामिल
अब इंडियन एयरफोर्स स्वदेशी फाइटर जेट से दुश्मन पर गिराएगा बम, तेजस Mk1A ने भरी पहली उड़ान
विराट कोहली का ऑटोग्राफ मिलते ही खुशी से उछल पड़ा फैन, लगाया गुलाटी!
रोहित-विराट का 2027 विश्व कप भविष्य: अगरकर का बड़ा बयान
IRCTC की वेबसाइट ठप! दिवाली से पहले तत्काल टिकट बुकिंग में भारी परेशानी