रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत अब ट्रेनों में यात्रियों को कंबल के साथ कवर भी मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सुविधा की शुरुआत की घोषणा की.
रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. उनका कहना है कि रेलवे सिस्टम में कंबल का उपयोग वर्षों से हो रहा है, लेकिन यात्रियों के मन में हमेशा एक संशय बना रहता था.
इस संशय को दूर करने के लिए कंबल के कवर की शुरुआत की गई है. यह सुविधा फिलहाल जयपुर से शुरू होने वाली एक ट्रेन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है.
अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा. रेल मंत्री ने बताया कि कंबल कवर की शुरुआत से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति और अधिक विश्वास होगा.
एक्स पर साझा किए गए वीडियो में, रेल मंत्री ने यह भी बताया कि राजस्थान के लगभग 65 स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. छोटे स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, लंबाई और कवर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
यात्रियों की जानकारी के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो. इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करना है.
*हमारे रेलवे सिस्टम में कंबल का उपयोग वर्षों से होता आ रहा है, लेकिन हमारे यात्रियों के मन में हमेशा एक संशय रहता था। उस संशय को दूर करने के लिए आज एक नई पहल की गई है- कंबल के कवर की शुरुआत: माननीय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी pic.twitter.com/fDh0hMjbcp
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 16, 2025
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं, भारत ने खोली अमेरिकी राष्ट्रपति के झूठे दावों की पोल
श्रीशैलम मंदिर: जहां शिव और शक्ति मिलते हैं एक साथ!
वरुण चक्रवर्ती ने आखिर किसका किया बचाव! इमोशनल होकर कहा- वो बच्चा है, भगवान के लिए उसे बड़ा होने दो
पाक जीत के बाद राजा की घटिया हरकत, नो हैंडशेक विवाद का उड़ाया मजाक!
5 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए DIG, घर से मिले करोड़ों रुपये!
जैसलमेर बस अग्निकांड: पीड़ितों को 10 लाख, तिहरे मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव थामा राजद का दामन, क्या महागठबंधन को मिलेगा चुनावी लाभ?
जिंदा हूं मैं: पाकिस्तान के लिए भूत बना टीटीपी का खतरनाक नेता, ड्रोन भी जिसे छू न सके
देश में बने घातक फाइटर जेट से चीन-पाकिस्तान में मची खलबली!
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पत्नी चंदा देवी के साथ RJD में शामिल, तेजस्वी ने कहा - हमारी भाभी!