जदयू ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सीट का बदलाव रहा।
चेतन आनंद 2020 में शिवहर सीट से राजद के टिकट पर विधायक बने थे। 2024 में उन्होंने पाला बदलकर JDU का दामन थाम लिया। अब पार्टी ने उन्हें शिवहर की जगह औरंगाबाद के नबीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।
सूत्रों के अनुसार, JDU नेताओं को डर था कि चेतन को शिवहर से उम्मीदवार बनाने पर जनता के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पिछला चुनाव उन्होंने राजद के टिकट पर लड़ा था और बाद में JDU में शामिल हो गए। इसलिए पार्टी ने उनकी सीट बदल दी।
कहा जा रहा है कि चेतन की जीत सुनिश्चित करने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी है। चेतन की मां और शिवहर से जदयू की सांसद लवली आनंद 1996 में पहली बार इसी सीट से विधायक बनी थीं। हालांकि, इससे पहले वह 1994 में वैशाली सीट से उपचुनाव जीतकर सांसद बन चुकी थीं।
2019 के लोकसभा और 2020 के विधानसभा चुनाव में आनंद मोहन का परिवार राष्ट्रीय जनता दल के साथ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में लवली राजद के टिकट पर सहरसा से चुनाव भी लड़ीं, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा। 2020 के विधानसभा चुनाव में चेतन शिवहर विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर विधायक बने।
आनंद मोहन 1990 में पहली बार सहरसा जिले की महिषी सीट से विधायक बने थे और तब उस इलाके में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से अपने झगड़े को लेकर अगड़ों के नेता के तौर पर उभरे थे। 1996 और 1998 में दो बार वह शिवहर लोकसभा सीट से सांसद बने।
मुजफ्फरपुर में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की 1994 में मॉब लिंचिंग केस में फंसने के बाद आनंद और उनके परिवार पर राजनीतिक संकट आ गया। 2005 में लवली जेडीयू के टिकट पर बाढ़ सीट से एक बार जीती थीं, लेकिन वह विधानसभा कुछ महीने में ही भंग हो गई।
*Bihar Vidhansabha election 2025 : पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बड़े बेटे और शिवहर सीट से राजद के टिकट पर चुनाव जीत चुके चेतन आनंद को जदयू ने औरंगाबाद के नबीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा.#NitishKumar #JDU #AnandMohan #RJD #Bihar #prabhatkhabar #BiharElection2025… pic.twitter.com/xD4ayIPKmk
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 16, 2025
रणजी ट्रॉफी 2025: पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो, कप्तान समेत 4 बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम!
वर्चुअल सुनवाई में वकील का किस , वीडियो वायरल!
कांटे-छुरी से समोसा: शिष्टाचार या गजब बेइज्जती ?
अफगान से पिटाई के बाद पाकिस्तान का रोना शुरू, रक्षा मंत्री ने दिल्ली पर लगाया तालिबान की मदद का आरोप
आईक्यूओओ 15: स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर के साथ नवंबर में भारत में दस्तक!
शिकार के लिए शेरनी और तेंदुए में भयंकर युद्ध : जंगल का असली बॉस कौन?
रोहित और विराट का वनडे संन्यास कब? रवि शास्त्री का खुलासा
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: कंबल के साथ मिलेगा कवर, जयपुर से पायलट प्रोजेक्ट शुरू
चीनी कंपनी ने Apple को दी चुनौती, आ रहा है रोबोट फोन!
Apple ने भारत में लॉन्च किया M5 चिप वाला iPad Pro, जानें कीमत और फीचर्स!