मान्यवर कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में भविष्य के नेता के तौर पर और बसपा के ही वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के पुत्र कपिल मिश्रा को भरोसेमंद युवा नेता के तौर पर लॉन्च किया.
बसपा सुप्रीमो अब पार्टी को युवा नेतृत्व देने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. बसपा की पॉलिटिकल स्क्रिप्ट लिखने के लिए उन्होंने आकाश आनंद और कपिल मिश्रा को पार्टी के नए सलीम जावेद के रूप में चुना है.
मायावती ने कांशीराम जी के पुण्यतिथि पर पार्टी की विशाल जनसभा में आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने पार्टी में आकाश की भूमिका को लेकर तस्वीर साफ करने के साथ यह संकेत भी दिया कि आकाश ही पार्टी का भविष्य हैं.
मायावती ने समर्थकों से कहा कि वे कांशीराम जी और मायावती की तरह ही आकाश आनंद को भी समर्थन और सहयोग दें, क्योंकि वही पार्टी के भविष्य हैं.
जनसभा के दौरान आकाश आनंद अपनी बुआ और बसपा सुप्रीमो के साथ परछाई की तरह साथ रहे. अपने संबोधन की शुरुआत और अंत में उन्होंने मायावती के पांव छूकर समर्थकों का दिल जीतने की कोशिश भी की.
मायावती ने बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा की भी लॉन्चिंग की. उन्होंने कहा कि कपिल मिश्रा सतीश चंद्र मिश्रा की ही तरह पार्टी के भरोसेमंद युवा नेता हैं और पार्टी को मजबूत करने के साथ-साथ कांशीराम जी के मिशन को पूरा करने के लिए काम करेंगे.
राजनैतिक विश्लेषकों को मायावती के इस फैसले पर कोई हैरानी नहीं हुई. लोकसभा चुनाव में भी आकाश आनंद को कुछ हद तक पार्टी की जिम्मेदारी दी गई थी.
हालांकि, सीतापुर की चुनावी जनसभा में उनके अपरिपक्व बयान के बाद उनको साइड लाइन कर दिया गया था.
मायावती ने पहले ही संकेत दे दिया था कि आकाश आनंद पार्टी में उनके बाद महत्वपूर्ण नेता हैं, और 9 अक्टूबर को उन्होंने आकाश आनंद को पार्टी का भविष्य घोषित किया.
यह महत्वपूर्ण है क्योंकि कांशीराम जी ने परिवारवाद का जीवन भर विरोध किया, और उसी के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने इसकी औपचारिक घोषणा की.
कांशीराम जी ने अपने परिवार के किसी सदस्य को पार्टी में नहीं आने दिया, लेकिन आज उसी बसपा में मायावती के बाद उनके भाई आनंद, भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही सर्वे सर्वा हैं.
मायावती ने कपिल मिश्रा को भी लॉन्च किया और कहा कि वह पार्टी के भरोसेमंद युवा नेता हैं जो कांशी राम जी का मिशन पूरा करने में पार्टी का सहयोग करेंगे. जैसे सतीश चंद्र मिश्रा मायावती के लिए भरोसेमंद थे, वैसे ही आकाश आनंद के लिए कपिल मिश्रा उसी भूमिका में होंगे.
सतीश चंद्र मिश्रा के परिवार के लोग पहले से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं. उनकी पत्नी और बहनें भी पार्टी का प्रचार कर चुकी हैं.
कुछ विश्लेषक अभी भी मायावती को ही लम्बे समय तक पार्टी का सर्वे सर्वा मान रहे हैं. आकाश आनंद एक सहयोगी से ज़्यादा और किसी दूसरी भूमिका में नहीं देखे जा सकते हैं.
मायावती एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं और पार्टी का हर महत्वपूर्ण फ़ैसला वो ख़ुद करेंगी. आकाश आनंद युवा हैं और पार्टी को युवा सोच से जोड़ेंगे. युवाओं को जोड़ने की कोशिश उनकी होगी कि युवा बसपा से जुड़े.
आकाश आनंद को बसपा का भावी नेता बताना जल्दबाजी होगी. अभी उनमें वो सामर्थ्य नहीं है कि वो वैसी जनसभा या रैली कर सकें जैसा मायावती जी करती हैं. उन्हें लम्बा रस्ता तय करना है.
मायावती ने अपनी सेकेंड लाइन तैयार की है. अभी आकाश आनंद की भूमिका मायावती जी के सहायक के ही रूप में है.
सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे को भी पार्टी में महत्वपूर्ण पद देकर मायावती ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश में हैं. 2007 वाला प्रदर्शन अगर बसपा दोहराना चाहती है तो ब्राह्मणों को साथ लाना ही होगा.
आकाश आनंद के साथ मिलकर कपिल मिश्रा पार्टी को यूथ से जोड़ने के मिशन में लगना चाहती है, विशेष रूप से नगीना के सांसद चंद्रशेखर जैसे नेता जो दलित समाज के यूथ में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. बसपा के लिए ये भी एक बड़ी चुनौती है.
*बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक मान्यवर श्री कांशीराम जी के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर दिनांक 9 अक्टूबर सन् 2025 को अपार श्रद्धा सुमन अर्पित से सम्बंधित यूपी राज्यव्यापी महा - आयोजन की ऐतिहासिक सफलता में प्रशंसनीय मिशनरी योगदान को लेकर पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों,… pic.twitter.com/U2a69iEHhD
— BSP (@Bsp4u) October 15, 2025
पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल में नुकसान! कौन है टॉप पर?
दानापुर में महासंग्राम: रामकृपाल बनाम रीतलाल, बीजेपी बनाम आरजेडी!
BSNL का दिवाली धमाका: 1 रुपये में 4G सिम, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा!
यमुना नदी में केमिकल क्यों डलवा रही सरकार? AAP का भाजपा पर हमला
कांटे-छुरी से समोसा: शिष्टाचार या गजब बेइज्जती ?
पंकज धीर के निधन पर हेमा मालिनी का भावुक संदेश: एक प्यारा दोस्त, एक प्रेरणास्रोत खो दिया
ट्रंप का बड़ा दावा: भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, PM मोदी ने दिया आश्वासन
KBC जूनियर कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरे वरुण चक्रवर्ती, ट्रोलर्स को लगाई फटकार
बिहार चुनाव 2025: अमित शाह पटना पहुंचे, छपरा से करेंगे चुनावी शंखनाद
तालिबान का दावा: अफगान चौराहे पर पाकिस्तानी सैनिकों की पैंटें ट्रॉफी के तौर पर प्रदर्शित