बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप आज महुआ से भरेंगे पर्चा, राजद के लिए चुनौती!
News Image

पटना: पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज, 15 अक्टूबर को महुआ सीट से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने यह जानकारी बुधवार देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वर्तमान में यह सीट राजद के पास है, और डॉ. मुकेश रौशन इस सीट से मौजूदा विधायक हैं।

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, आ रहा हूं महुआ, करूंगा नामांकन । उन्होंने महुआ की जनता का आभार भी जताया।

इस घोषणा के साथ, तेज प्रताप यादव ने बिहार की राजनीति में अपने छोटे भाई और अपने पिता की पार्टी राजद, दोनों को चुनौती देने का एलान किया है। उन्होंने महुआ की जनता को अपने नामांकन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है। वह आज दोपहर 1:00 बजे महुआ पहुंच रहे हैं।

राजद से निकाले जाने के बाद, तेज प्रताप यादव ने महुआ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, और उन्होंने वह वादा पूरा किया है। अब वह इंजीनियरिंग कॉलेज देने का वादा कर रहे हैं और वह भी आगे पूरा करेंगे।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव पहली बार 2015 में महुआ से ही विधायक बनकर नीतीश सरकार में मंत्री बने थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने उनकी सीट महुआ से बदलकर हसनपुर कर दी थी, और तेज प्रताप हसनपुर से विधायक बने थे। लेकिन वह अपनी सीट बदलने के फैसले को कभी दिल से स्वीकार नहीं कर पाए।

2025 की शुरुआत में ही महुआ में एक रैली के दौरान उन्होंने एलान किया था कि वह महुआ से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। आज जब वह महुआ से अपना पर्चा भर देंगे तो देखने वाली बात होगी कि राजद की अगली चाल क्या होती है, क्योंकि फिलहाल यह सीट उसी के पास है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

तालिबान-पाक में फिर भीषण जंग, टैंक नष्ट, चौकियों पर कब्ज़ा!

Story 1

हमास की क्रूरता: घुटनों पर बैठाकर आठ लोगों को सिर में मारी गोली, लगे अल्लाहु अकबर के नारे

Story 1

RSS पर बैन की मांग: प्रियांक खरगे को मिली मां-बहन की गालियां, कर्नाटक में बवाल

Story 1

कांग्रेस को जिंदा कर रहे हैं PK: 10 साल के बच्चे के सवालों से चक्कर खा गए रणनीतिकार!

Story 1

एलजी इंडिया के एमडी होंग जू जियोन का हिंदी में भाषण, निवेशकों ने तालियों से किया स्वागत

Story 1

मासूम को पीटने वाली टीचर को पिता ने सिखाया सबक, जमकर हुई धुनाई!

Story 1

आईपीएस वाई पूरन कुमार: परिवार ने अदालत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए दी सहमति

Story 1

कंगारुओं ने छेड़ा नो हैंडशेक का राग, उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

Story 1

तालिबान विदेश मंत्री ने किसका हाथ दबाया? दिल्ली के वीडियो में दिखा राज !

Story 1

मशहूर अभिनेता पंकज धीर का निधन, सलमान खान ने दी अंतिम विदाई