राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया, लेकिन इस दौरान महागठबंधन का कोई भी नेता उनके साथ नजर नहीं आया. इससे साफ हो गया है कि महागठबंधन में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है.
तेजस्वी यादव ने हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. राघोपुर राजद की पारंपरिक सीट रही है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी विधायक रह चुके हैं. तेजस्वी यादव तीसरी बार इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं.
हाजीपुर का पूरा इलाका बुधवार को चुनावी माहौल में डूबा रहा, और सभी की नजरें राघोपुर की इस हॉट सीट पर टिकी रहीं, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है.
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, और नामांकन भी शुरू हो चुका है. फिर भी, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इसी का परिणाम तेजस्वी के नामांकन के दौरान देखने को मिला. वह अपने परिवार के साथ ही नामांकन करते नजर आए, जबकि कांग्रेस और महागठबंधन के प्रमुख नेताओं ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी.
वहीं, दूसरी तरफ, NDA गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है और वे चुनाव में आक्रामक नजर आ रहे हैं. उनके उम्मीदवार लगातार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं, और स्टार प्रचारक भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. बुधवार को जब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय सीट से नामांकन दाखिल किया तो उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद थे.
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें अलीनगर से मैथिली और बक्सर से आनंद मिश्रा को टिकट मिला है.
*राघोपुर से तेजस्वी यादव ने किया नामांकन, हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के समक्ष किया नामांकन दाखिल.#Bihar #Biharelection #biharvidhansabhaelection2025 #prabhatkhabar @RJDforIndia @yadavtejashwi pic.twitter.com/aMVN0H1LER
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 15, 2025
किसको देखकर यूं झुक गए रोहित शर्मा, हिटमैन का ये अंदाज़ हुआ वायरल!
जम्मू-कश्मीर उपचुनाव: बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, अब नेशनल कॉन्फ्रेंस पर सबकी नज़र
गूगल मैप्स को टक्कर! अब Mappls ऐप देगा लाइव ट्रैफिक सिग्नल अपडेट
मासूम को पीटने वाली टीचर को पिता ने सिखाया सबक, जमकर हुई धुनाई!
राघोपुर में तेजस्वी का नामांकन: लालू-राबड़ी और मीसा रहे साथ
रणजी में शमी का तूफान: एक ओवर में तीन विकेट, चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब!
जावेद अख्तर का फूटा गुस्सा: मुत्तकी का देवबंद में स्वागत देख शर्म से झुका सिर!
मछली की ऑस्कर-विनिंग एक्टिंग देख दर्शक हुए लोटपोट!
भयंकर बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में तूफान और बिजली गिरने की संभावना!
जदयू की पहली सूची: किस जाति को कितने टिकट? कुर्मी अव्वल, मुस्लिम गायब!