एनडीए में सब ठीक नहीं: सीट बंटवारे से कुशवाहा नाराज, शाह से मिलने दिल्ली रवाना
News Image

पटना: बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद सहयोगी दलों के बीच असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी सबसे ज्यादा मुखर है। उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है और दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के खाते की महुआ सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को और दिनारा सीट जनता दल (यूनाइटेड) को दिए जाने की सूचना है, जिस पर रालोमो ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित एनडीए के किसी भी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल न होने को कहा है।

सीट बंटवारे की घोषणा के बाद रालोमो ने सभी छह सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर लिए थे और उन्हें इसकी सूचना भी दे दी गई थी। रालोमो महुआ सीट से उपेंद्र कुशवाहा के पुत्र दीपक कुशवाहा को और दिनारा से आलोक सिंह को मैदान में उतारने वाली थी। सीटों में बदलाव होने से पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपने नेताओं को एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन से दूर रहने का फरमान जारी कर दिया है।

एनडीए में चल रही इस खींचतान पर कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि एनडीए में सब ठीक नहीं है। अब खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें दिल्ली बुलाया है।

कुशवाहा ने बुधवार को अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक में पार्टी आगे की रणनीति और एनडीए के भीतर भविष्य की भूमिका पर चर्चा करने वाली थी।

उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुलाया है। उन्होंने लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ विमर्श हेतु गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी और मुझे अभी दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है। इसलिए आज पार्टी के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक तत्काल स्थगित की जा रही है।

अब सबकी निगाहें दिल्ली में होने वाली अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात पर टिकी हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मुझसे भीख मांगकर दबंग ली और पीठ में छुरा घोंपा : अभिनव कश्यप का सलमान खान पर नया हमला!

Story 1

टिकट न मिलने पर भड़के दावेदार, प्रशांत किशोर पर लगाए 50 लाख रुपये ठगने के आरोप

Story 1

बिहार चुनाव: कांग्रेस CEC में उम्मीदवारों पर मुहर, महागठबंधन में बिना बंटवारे जारी हो सकती है लिस्ट

Story 1

शॉपिंग मॉल की चमक देख दादी ने उतारी चप्पलें, मासूमियत पर फिदा हुए लोग!

Story 1

केदारनाथ यात्रा अब होगी सुगम, अदाणी समूह बनाएगा रोपवे

Story 1

बिहार चुनाव 2025: छत्तीसगढ़ के दिग्गज संभालेंगे कमान, मोदी करेंगे प्रचार का आगाज

Story 1

बिहार चुनाव: हम ने उतारे 6 प्रत्याशी, जीतन राम मांझी ने बहू को दिया टिकट!

Story 1

मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा : मंदिर टूटने पर मुस्लिम सांसद हुईं भावुक

Story 1

अफगानी सैनिकों का पलटवार: पाक टैंक कब्ज़ा, चौकियां तबाह, पाकिस्तान की गिड़गिड़ाहट

Story 1

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आत्मसमर्पण: भूपति के बाद अब अबूझमाड़ में भी बड़े सरेंडर की उम्मीद!