इजरायल और हमास के बीच हुई हालिया डील और मिस्र के शर्म अल शेख में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केंद्र में रहे। इस समिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए नेता एक-एक करके ट्रंप से मिल रहे हैं। इसी दौरान एक महिला सफेद स्कार्फ में आती है। ट्रंप जाते समय उसकी पीठ थपथापाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं, जिसके कुछ सेकंड बाद वह महिला लड़खड़ा जाती है।
लोग सवाल कर रहे हैं कि यह महिला कौन थी और ट्रंप ने उसकी पीठ की ओर हाथ क्यों बढ़ाया।
वीडियो की पड़ताल से पता चलता है कि सफेद स्कार्फ वाली महिला तुर्की के राष्ट्रपति रीसप तैयब एर्दोगान के साथ आई उनकी अनुवादक थी। एक अन्य वीडियो में यही महिला ट्रंप और एर्दोगान की मुलाकात के समय तुर्की के राष्ट्रपति के बगल में बैठकर अनुवाद करते हुए दिखाई देती है।
मंच पर वापस लौटते हैं, ट्रंप ने बाहें फैलाकर एर्दोगान का स्वागत किया। दोनों ने हाथ मिलाया, लेकिन शायद तुर्की के राष्ट्रपति को ट्रंप की बात समझने में दिक्कत हो रही थी और वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे थे। ट्रंप ने स्थिति को भांपते हुए दूर खड़ी सफेद स्कार्फ वाली महिला को पास बुला लिया। पहले भी ट्रंप ने द्विपक्षीय मुलाकात में उस महिला को अनुवादक की भूमिका निभाते हुए देखा था।
एक बार फिर वीडियो पर ध्यान दीजिए। ट्रंप मुस्कुराते हुए थंब दिखाते हैं। एर्दोगान सामान्य रूप से खड़े थे, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें भी थंब दिखाकर फोटो खिंचवाने का इशारा किया। फोटो सेशन के बाद जब बातचीत हो रही थी, तभी ट्रंप ने अनुवादक को पास बुला लिया। ट्रंप जो पूछ रहे थे, उसका जवाब अनुवादक ही दे रही थी।
जब एर्दोगान जाने लगे तो ट्रंप ने शिष्टाचार के तौर पर उनकी पीठ थपथपाई। चूंकि अनुवादक ने भी अच्छे से बातचीत की थी, इसलिए ट्रंप उसी अंदाज में महिला की पीठ थपथपाने के भाव में हाथ बढ़ा दिए।
हालांकि, कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह महिला अनुवाद में थोड़ी धीमी थी और उसने ट्रंप से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
🚨⚡️UNUSUAL
— RussiaNews 🇷🇺 (@mog_russEN) October 14, 2025
Turkish President Erdoğan s insistence on bringing his personal translator, the hijabi one, during his greeting to President Trump was notable, but she was slow in translating and refused to shake his hand.
The two presidents exchanged words in their own languages… pic.twitter.com/Mz2tuF2vuh
बिहार चुनाव: कांग्रेस CEC में उम्मीदवारों पर मुहर, महागठबंधन में बिना बंटवारे जारी हो सकती है लिस्ट
NDA में सीटों पर घमासान! BJP ने घोषित किए 71 उम्मीदवार, महागठबंधन में भी मचा है सीट-युद्ध
बिहार चुनाव 2025: आप ने जारी की 48 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, छपरा से प्रेम प्राप्त सिंह को टिकट
एलजी इंडिया के एमडी होंग जू जियोन का हिंदी में भाषण, निवेशकों ने तालियों से किया स्वागत
महाभारत के कर्ण पंकज धीर का निधन
बिहार चुनाव 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में भूमिहारों का दबदबा, 71 में से इतने पर बने उम्मीदवार
क्यों लड़कियां लड़कों से ज़्यादा जीती हैं? लड़कों की नाइट आउट देख दंग रह जाएंगे!
बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा बनेंगे शहीद अरुण क्षेत्रपाल, फिल्म इक्कीस का फर्स्ट लुक जारी
महिला विश्व कप: श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच रद्द, भारत को फायदा या नुकसान?
भ्रष्ट पुलिसकर्मी थे IPS वाई पूरन... जानिए खुदकुशी से ठीक पहले ASI ने VIDEO में क्या-क्या कहा?