देवास में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और सोमवार को एक ऐसी ही घटना सामने आई। एक 14-15 साल के नाबालिग ने कार चलाते हुए पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर घबराकर एक्सीलरेटर दबा दिया, जिससे कार एक घर की दीवार में जा घुसी।
दीवार टूटने से मौके पर भीड़ जमा हो गई और जिसके घर की दीवार टूटी थी, वह बच्चे पर गुस्सा करने लगा। इसी बीच बच्चे के परिजन भी वहां पहुंच गए और बहस शुरू हो गई।
आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। बाइक सवार को भी समझाकर घर भेज दिया गया और पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
हालांकि, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय यह रहा कि जब बच्चे को डांटा जा रहा था, तब उसकी मां ने गुस्से में कहा, हमारा बच्चा तो चलाएगा गाड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा कार चलाना सीख रहा था और अकेले होने के कारण बाइक से टक्कर लगने पर घबरा गया था।
कांग्रेस नेता मनोज राजानी ने घटनास्थल को डेंजर जोन बताते हुए प्रशासन से इसे वन-वे करने या स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में हादसे ना हों।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि भले ही किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई करेगी। उन्होंने सिविल लाइन थाना प्रभारी को इस मामले में निर्देश दिए हैं।
देवास पुलिस ने नाबालिगों को वाहन चलाने से रोकने के लिए नाबालिग को कहें ना अभियान शुरू किया है, जिसके तहत नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी। मोटर व्हीकल एक्ट 199 ए के तहत अभिभावकों को तीन साल की सजा और 25 हजार रुपये जुर्माना हो सकता है। साथ ही, वाहन का रजिस्ट्रेशन एक साल तक निलंबित हो सकता है और नाबालिग को 25 साल तक लाइसेंस नहीं मिलता। पुलिस ने अब तक 25 नाबालिगों पर कार्रवाई की है और उनके अभिभावकों से कोर्ट के आदेश पर 1 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है।
*मेरा बेटा चलाएगा, जो करना है कर लो... , नाबालिग ने दीवार तोड़ घर में घुसाई कार, तो मां ने दिया बेटे की करतूत में साथ pic.twitter.com/qM4XXynWdI
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 14, 2025
नक्सलियों के शीर्ष नेता सोनू दादा का सरेंडर, गृहमंत्री ने किया स्वागत!
क्या तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर से प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव? जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
ऐसी सड़क पर तो मौत ही होगी!
IPS पूरन कुमार की बेटियों का दर्द: राहुल गांधी ने कहा, उनके पापा का फ्यूनरल तो हो जाने दो
गढ़चिरौली में नक्सलियों को बड़ा झटका: कुख्यात नक्सली सोनू 60 साथियों संग हुए सरेंडर
तालिबान का पाकिस्तान पर जीत का दावा, अफगानों का नारा: पाकिस्तान, हम साम्राज्यों का कब्रिस्तान!
ट्रंप की चापलूसी में शहबाज ने क्या कहा कि मेलोनी मुंह दबाकर हंसने लगीं?
चलती बस बनी आग का गोला, जैसलमेर में भीषण हादसा, दर्जन भर लोगों की मौत की आशंका
शर्म अल शेख में शहबाज शरीफ की बातों से गुदगुदाए ट्रंप, बोले- काम खत्म, चलो घर चलें!
मैथिली ठाकुर का सियासी सुर : क्या दरभंगा से छेड़ेंगी चुनावी राग?