समस्तीपुर, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार एक दिलचस्प मोड़ आया है। अमेरिका में वैज्ञानिक रहे मृणाल मंजरीक अब चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। एनडीए ने उन्हें समस्तीपुर के वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।
मृणाल मंजरीक ने 14 अक्टूबर को जनता दल (यूनाइटेड) के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया। वह वर्तमान विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना मंडल के पुत्र हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंजरीक ने कहा कि पार्टी चाहती है कि शिक्षित लोग राजनीति में आएं। उन्होंने बताया कि उनका बैकग्राउंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी है और उन्होंने अमेरिका में पढ़ाई और काम किया है।
मृणाल मंजरीक ने कहा कि पढ़े-लिखे लोगों को राजनीति में आना चाहिए ताकि वे जनता की समस्याओं को समझ सकें और उनका समाधान निकाल सकें। उन्होंने वादा किया कि अगर उन्हें वारिसनगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो वे अमेरिका से सीखी हुई बातों के आधार पर यहां विकास करेंगे।
मृणाल मंजरीक पूर्व विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना मंडल के बेटे हैं। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री हासिल की है।
पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने एचपी लैब्स कंपनी में एक वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक के रूप में काम किया, जहां उन्होंने लगभग 11 आविष्कार पेटेंट कराए। उन्होंने भारत में भी तीन पेटेंट फाइल किए हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दी हैं।
मृणाल मंजरीक के पिता, अशोक कुमार मुन्ना, वारिसनगर विधानसभा से तीन बार जदयू के विधायक रहे हैं। वह कुर्मी जाति से हैं।
*समस्तीपुर के वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 132) से पूर्व विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना मंडल के बेटे मंजरिक मृणाल ने NDA (JDU) उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. मंजरिक मृणाल अमेरिका में इंजीनियर हैं. #BiharElections2025 #JDU #NDA #Samastipur #BiharPolitics… pic.twitter.com/lmRhApw6mj
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 14, 2025
NDA में सीटों पर घमासान! BJP ने घोषित किए 71 उम्मीदवार, महागठबंधन में भी मचा है सीट-युद्ध
अंतिम संस्कार होने दें, नाटक बंद करें : राहुल गांधी का पीएम मोदी और सीएम सैनी पर निशाना
देशभर में मौसम का मिला-जुला मिजाज: कहीं बारिश, कहीं ठंडी हवाओं की दस्तक
वायरल वीडियो: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर का जश्न, पाकिस्तान नहीं, न्यूजीलैंड से जुड़ा है सच!
भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप!
सबको हंसाने वाले मशहूर अभिनेता राजू तालिकोटे का निधन, शूटिंग के दौरान आया दिल का दौरा
दिवाली पर वायरल हुए ये मजेदार वीडियो देखकर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट!
बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की 71 उम्मीदवारों की पहली सूची!
राजस्थान में चलती बस में लगी आग, 12 की मौत, मची चीख-पुकार
वाह शैम्पी वाह: सोशल मीडिया पर छाया मीम, जानिए क्या है सच्चाई