उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया कहे जाने पर बवाल मच गया है। पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बयान की कड़ी निंदा की है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजनीति में भाषा का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायकों को भी माननीय कहा जाता है, और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने इस परंपरा को जीवित रखा था। वे विपक्षी दलों के विधायकों को भी आदरपूर्वक माननीय कहकर संबोधित करते थे।
उन्होंने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव के समय में राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद संवाद और सम्मान बना रहता था, लेकिन अब वह मर्यादा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया कहकर इस परंपरा को तोड़ा है। यह न केवल असंवेदनशील शब्द है, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति का अपमान भी है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि अखिलेश पर राहुल गांधी की संगत का असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले समाजवादी पार्टी की राजनीति में कुछ शालीनता होती थी, लेकिन अब भाषा और आचरण दोनों में गिरावट नजर आ रही है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति और विरोध होना स्वाभाविक है, लेकिन यह मर्यादा और शिष्टाचार की सीमाओं में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रतिद्वंद्विता हो सकती है, परंतु व्यक्तिगत अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। मुलायम सिंह यादव ने जीवनभर इस परंपरा को निभाया, और अब उसी संस्कृति को बचाने की जरूरत है।
अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर सियासी हलकों में बहस तेज हो गई है। बीजेपी नेता जहां इसे सपा की हताशा बता रहे हैं, वहीं अब अचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान ने इस विवाद को और गरमा दिया है।
#WATCH | Sambhal, UP | Former Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, Language should be respected in politics. It s a tradition in Uttar Pradesh that even former MLAs are referred to as honourable . The late Mulayam Singh Yadav assumed the responsibility of upholding… pic.twitter.com/RjZYUk5Pqa
— ANI (@ANI) October 13, 2025
बिल्डिंग बना दे, तकलीफ होता है : बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल!
हथनी का थन पकड़कर बच्ची ने मांगी दूध, फिर हुआ कुछ ऐसा...
मदीना से उठी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के लिए दुआ, मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल
Google Maps की होगी छुट्टी? Mappls इस्तेमाल करने की सलाह के बाद चढ़े कंपनी के शेयर
RSS की सोच तालिबान जैसी: कर्नाटक CM के बेटे के बयान पर बवाल, BJP ने बताया अजीबोगरीब मानसिकता
पूरा पाकिस्तान शोक में डूबा! स्टार खिलाड़ी वज़ीर मोहम्मद का निधन, बर्मिंघम में ली अंतिम सांस
ट्रंप का दावा: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायर कराने को तैयार, मैं युद्ध रुकवाने का उस्ताद हूं
दीपावली से पहले दोस्तों की खतरनाक शरारत: सुतली बम हाथ से छूटा ही नहीं!
अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों से लौटेगा मानसून!
सलमान खान का अभिनव कश्यप पर पलटवार: काम मिला क्या भाई?