बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 में खूब चर्चा में हैं। हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने उन सभी लोगों को जवाब दिया जिन्होंने उनसे पंगा लेने की कोशिश की। इस कड़ी में दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप भी शामिल थे, जिन्हें सलमान ने इशारों-इशारों में करारा जवाब दिया।
दरअसल, वीकेंड का वार में कॉमेडियन रवि गुप्ता ने सलमान से कई सवाल किए जिनके जवाब सलमान ने सहज और तीखे अंदाज़ में दिए। ज्ञात हो कि अभिनव कश्यप ने सलमान, उनके परिवार, आमिर खान और शाहरुख खान पर कई आरोप लगाए थे।
रवि गुप्ता ने सलमान से कहा कि जो व्यक्ति अपनी गलतियों को मान ले, उसे सलमान खान कहते हैं। इस पर सलमान ने जवाब देते हुए कहा, काम से याद आया, हमारे पास भी एक और डायरेक्टर है, दबंग इंसान, वो भी आजकल मेरे बारे में बात कर रहे हैं। मेरे साथ उन्होंने आमिर खान और शाहरुख खान को भी लेपेट में लिया है।
सलमान ने आगे कहा, मैं उनसे सिर्फ ये पूछना चाहता हूं कि पिछले वीकेंड के वार में मैंने ऐसे ही पूछा था, काम करो यार, किसी को आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है। अब एक बार मैं उनसे फिर पूछना चाहता हूं कि काम मिला क्या भाई? और हां, ऐसी हरकत करने के बाद हर किसी की बुराई करोगे आप? ये जो आप नाम ले रहे हैं, ये तो लाइफ में आपके साथ काम नहीं करेंगे।
सलमान ने आगे कहा कि जो लोग अभिनव के साथ जुड़े हैं, वो भी अब उनके साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब उन्हें एक पिक्चर ऑफर की गई, तो उन्होंने मना कर दिया। मुझे सिर्फ एक ही चीज बुरी लग रही है कि आपने अपने आप को खत्म किया। अगर पीछे पड़ना है किसी के तो अपने भाई के पीछे पड़ो, मां-बाप के पीछे पड़ो, अपने बीवी-बच्चों से प्यार करो। इतना तो बनता है। अगर कोई आपको राय देता है तो सोच समझ के दिया करो। आप टैलेंड हो, मैं आपको बस ग्रो करते हुए देखना चाहता हूं।
गौरतलब है कि अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में सलमान को गुंडा-मवाली कहा था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि शाहरुख खान को दुबई चले जाना चाहिए क्योंकि वह समाज से सिर्फ लेते हैं, बदले में देते कुछ नहीं हैं। अब सलमान ने अभिनव को सधे हुए अंदाज में समझाने की कोशिश की है।
Finally #SalmanKhan giving reply to Chindi Director Abhinav Kashyap.
— Sanatan Mahto 🚩 (@sanatanmahto01) October 12, 2025
Bhai apne Haters Ko bhi Pyaar se samjhate Hain .#WeekendKaVaar pic.twitter.com/nXmr4FJq47
दिल्ली टेस्ट के बीच मातम: गेंदबाज को हार्ट अटैक, मैदान पर ही निधन
तृणमूल सांसद का विवादित बयान: महिलाओं को देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए
यूपी में अपराधी लंगड़ा , बंगाल में सिस्टम लंगड़ा ?
पटना मेट्रो में जुगाड़ : टिकट बचाने के लिए बैरियर के नीचे से निकले लोग, वीडियो वायरल
738 दिन बाद घर लौटे इजरायली बंधक, आंसुओं से भीगी परिवारों की मिलन
जेमिमा का हवा में अद्भुत कैच! बल्लेबाज भी रह गई हैरान
हमास ने छोड़े 20 बंधक, पर बिपिन जोशी को तलाशती मां की निगाहें!
प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पुनः शुरू, भोर 3 बजे राधे-राधे से गूंजा केलिकुंज!
हमाम में सब नंगे: लालू परिवार पर आरोप तय, पप्पू यादव का बड़ा बयान!
सलमान का अभिनव पर पलटवार: मेरे साथ आमिर-शाहरुख को भी लपेटा!