मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज, सोमवार को जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को पछाड़कर 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
सिराज ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन हासिल की। उन्होंने शाई होप (103 रन) को क्लीन बोल्ड किया।
सिराज ने इस साल अब तक आठ मैचों में 1,575 गेंदें फेंकी हैं, 26.91 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। उन्होंने 39 मेडन भी दर्ज किए और 996 रन दिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 70 रन देकर 6 विकेट है। उनकी इकॉनमी रेट 3.79 रही।
दूसरी ओर, मुजरबानी ने नौ मैचों में 1,660 गेंदें फेंकी हैं और 28.63 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। उन्होंने 47 मेडन ओवर फेंके, 1,031 रन दिए और 58 रन देकर 7 विकेट का अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उनकी इकॉनमी रेट 3.72 थी और उन्होंने सीजन के दौरान तीन बार पांच विकेट लिए।
दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र में वेस्टइंडीज ने 78 ओवर में 252/3 से फिर से खेलना शुरू किया, जिसमें शाई होप और रोस्टन चेज क्रीज पर नाबाद थे।
होप ने पारी की अपनी 204वीं गेंद पर अपना शतक पूरा करने के लिए 82वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया, जिसे मोहम्मद सिराज ने फेंका था। 84वें ओवर की अंतिम गेंद पर जब टीम का स्कोर 271 रन था, होप (214 गेंदों पर 103 रन) मोहम्मद सिराज के शिकार बने और पवेलियन लौट गए।
टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज टेविन इमलाच अगले बल्लेबाज थे जो रोस्टन चेज के साथ क्रीज पर शामिल हुए। दोनों बल्लेबाज 22 रन ही बना पाए थे कि इमलाच (13 गेंदों पर 12 रन) पारी के 90वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज ने 32वें ओवर में 298 के स्कोर पर अपना छठा और सातवां विकेट कुलदीप यादव की गेंद पर ही गंवाया। कलाई के स्पिनर ने पहले रोस्टन चेज (40) और फिर खैरी पियरे (0) को अपने ओवर में आउट किया।
300 रन का आंकड़ा पार करने के बाद, वेस्टइंडीज ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए। 307 के स्कोर पर वॉरिकन (3) और 311 के स्कोर पर एंडरसन फिलिप्स (2) आउट हो गए।
चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी 390 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अब 58 रन और बनाने हैं।
𝙎𝙤𝙪𝙣𝙙𝙨 𝙤𝙛 𝙏𝙞𝙢𝙗𝙚𝙧 🔊
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
And Mohd. Siraj s celebration adds cherry on top 🥳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @mdsirajofficial pic.twitter.com/kPKKuhweGF
वैभव सूर्यवंशी क्या अंडर-19 वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी? जल्द हो सकता है ऐलान!
देसी Mappls का कमाल: अब फोन पर दिखेगी रेड लाइट-ग्रीन लाइट, जानिए कैसे
जब मैं मुख्यमंत्री था, रेत मुफ्त थी : उपचुनाव पर सोरेन सरकार पर बरसे मरांडी
दिल्ली छोड़ते UPSC एस्पिरेंट का भावुक विदाई नोट: कभी नहीं भूल पाऊंगा
फतवा जारी कर दें, घरों से न निकलें लड़कियां : CM ममता के बयान पर पीड़िता के पिता का आक्रोश
बिहार NDA में दरार: सुभासपा ने अकेले 153 सीटों पर ताल ठोकने का किया एलान
दीदी का अद्भुत गणित: 1 किलो आलू 50,000 रुपये! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बर्धमान स्टेशन पर हादसा: महिला गिरी, तीन घायल, भगदड़ से रेलवे का इनकार
एटीएम में गोंद लगाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली में दो ठग गिरफ्तार
WWE Raw में मची तबाही: भाइयों में पड़ी फूट, हेमन ने दिया धोखा, मेन इवेंट में बवाल!