अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम हुआ है और बंधकों को रिहा करने का समझौता किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका समर्थन जताने सोमवार को इजरायल पहुंचे।
ट्रंप ने कहा कि इस समझौते ने युद्ध को प्रभावी रूप से समाप्त कर दिया है और पश्चिम एशिया में स्थायी शांति के द्वार खुल गए हैं। जैसे ही ट्रंप एयरफोर्स वन से उतरे, वाहनों का एक काफिला हमास द्वारा रिहा किए गए पहले बंधकों को लेकर इजरायल पहुंचा।
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सैन्य बैंड की धुन के बीच ट्रंप का स्वागत किया। तेल अवीव के होस्टेजेज स्क्वायर में भीड़ ने ट्रंप के स्वागत में नारे लगाए। यह जगह दो साल के युद्ध के दौरान प्रदर्शनों का केंद्र रही है।
स्थिति अभी भी नाजुक है, क्योंकि इजरायल और हमास अब भी 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए संघर्ष को समाप्त करने की योजना के पहले चरण के कार्यान्वयन के शुरुआती चरणों में हैं।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल के सर्वोच्च पुरस्कार के लिए नामित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया को ट्रंप की जरूरत है और वो शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि यहूदी कैलेंडर के अनुसार, दो वर्षों से जारी युद्ध का अंत हो रहा है।
युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों की रिहाई, इजरायल द्वारा बंधक बनाए गए सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा में मानवीय सहायता में वृद्धि और गाजा के मुख्य शहरों से इजरायली बलों की आंशिक वापसी शामिल है। बंधकों के अपनों से मिलने की खबर से परिवारों में खुशी की लहर है और फलस्तीनियों में मानवीय सहायता में वृद्धि की उत्सुकता है।
ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि युद्ध समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह सहित ईरानी छद्म संगठनों के विनाश के इजरायल के संकल्प के समर्थन में उनके प्रशासन की मध्यस्थता से हुए शांति समझौते की संभावना बढ़ी है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि समझौते की दिशा में प्रगति इसलिए भी हुई है क्योंकि अरब और मुस्लिम देश दशकों से जारी व्यापक इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को सुलझाने और कुछ मामलों में अमेरिका के साथ संबंधों को गहरा करने पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
इजरायल में ट्रंप पहले बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और फिर इजरायल की संसद नेसेट को संबोधित करेंगे। इसके बाद ट्रंप मिस्र जाएंगे, जहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी गाजा और पश्चिम एशिया के वृहद क्षेत्र में शांति को लेकर 20 से अधिक देशों के नेताओं के साथ एक शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे।
युद्ध विराम अभी भी अनिश्चित है और यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पक्ष युद्ध के बाद गाजा के शासन, क्षेत्र के पुनर्निर्माण और इजरायल की हमास से हथियार त्यागने की मांग पर किसी समझौते पर पहुंचे हैं या नहीं। इन मुद्दों पर बातचीत विफल होने की आशंका है और इजरायल ने संकेत दिया है कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह सैन्य अभियान फिर से शुरू कर सकता है।
गाजा का अधिकतर हिस्सा मलबे में तब्दील हो चुका है और इस क्षेत्र के लगभग 20 लाख निवासी अब भी निराशाजनक परिस्थितियों में संघर्ष कर रहे हैं। इस समझौते के तहत इजरायल 5 सीमा चौकियों को फिर से खोलने पर सहमत हुआ है, जिससे अकाल से जूझ रहे गाजा के कुछ हिस्सों में खाद्य और अन्य आपूर्ति का प्रवाह आसान हो जाएगा। लगभग 200 अमेरिकी सैनिक युद्ध विराम समझौते का समर्थन और निगरानी करने वाली टीम का हिस्सा हैं।
#WATCH | US President Donald Trump and Israeli PM Benjamin Netanyahu leave together after the US President landed in Israel.
— ANI (@ANI) October 13, 2025
(Source: GPO VIA REUTERS) pic.twitter.com/ebeXmb667s
Raw में होंगे धमाके! क्या पलट जाएगी पूरी कहानी?
मदीना में मुस्लिम युवक ने स्वामी प्रेमानंद महाराज के लिए की दुआ, वीडियो वायरल!
भारत-कनाडा संबंधों में गर्माहट, AI समेत कई क्षेत्रों में समझौता
राज-उद्धव की बढ़ती नजदीकी: कांग्रेस में असमंजस, क्या बदलेगा महाराष्ट्र का सियासी समीकरण?
क्या तेजस्वी के खिलाफ राघोपुर से प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव? जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
गूगल मैप्स को टक्कर देने आया स्वदेशी मैप्पल , सुरक्षित होगा हर सफर!
गेंद बनी नागिन, सिराज ने उड़ाया स्टंप, बल्लेबाज देखता रह गया!
मदीना से उठी प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के लिए दुआ, मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल
बुमराह का दर्द: पता है आउट है, पर टेक्नोलॉजी क्या करे!
विराट कोहली का कॉन्ट्रैक्ट: क्या RCB छोड़ रहे हैं, या IPL से संन्यास?