बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा तय हो गया है. लेकिन, बंटवारे के बाद कुछ सहयोगी दल अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं.
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे के तुरंत बाद कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी के लिए 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्हें 6 सीटें दी गई हैं. शुरुआत में उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी तरह हैं और इस फैसले से संतुष्ट हैं.
रविवार शाम को एनडीए के सभी बड़े नेताओं ने एक जैसा ट्वीट किया था कि एनडीए में बेहद सौहार्दपूर्ण तरीके से सीटों का बंटवारा हो गया है.
लेकिन, कुछ देर बाद ही मांझी ने कहा कि 6 सीट देकर उन्हें कम आंका गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि इसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है. मांझी के इस बयान ने एनडीए के भीतर के मतभेद को हवा दी और विपक्षी दलों को चुटकी लेने का मौका मिल गया.
अब मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी को जितनी सीट मिली है, वह उसी में संतुष्ट हैं.
मांझी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के समय भी उनकी पार्टी को दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीट देने की बात हुई थी, लेकिन मिली सिर्फ एक. इसके बावजूद उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी रही.
उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है, क्योंकि उन्होंने गया और बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है. मांझी ने कहा कि वे और उनका समाज मेहनतकश और सादगी से जीने वाले लोग हैं, जो मिलता है, उसी में खुश रहते हैं. इसलिए पार्टी को मिली छह सीटों से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं और एनडीए के फैसले का सम्मान करते हैं.
बिहार चुनाव में भाजपा और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. लोजपा (रा) को 29 सीटें, हम पार्टी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं.
पहला चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी जताई. कहा- 6 सीटें देकर हमारे महत्त्व को कम आंका गया है, इसका खामियाजा NDA को भुगतना पड़ेगा. #BiharPolitics #HAM #JitanRamManjhi #NDA #BJP #JDU #SeatSharing #BiharElection2025 #PrabhatKhabar… pic.twitter.com/AgFfUUKW6X
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) October 13, 2025
टैरिफ से भारत-पाक संघर्ष 24 घंटे में सुलझाया, ट्रंप का फिर बड़ा दावा
महागठबंधन में देरी से नाराज़ साथी दल, सीपीआई नेता ने राजद-कांग्रेस से की अपील
ट्रंप ने शहबाज़ शरीफ़ के सामने की पीएम मोदी की तारीफ़, पाकिस्तान देखता रह गया
सिकंदर के फ्लॉप होने का ठीकरा सलमान पर, एक्टर ने डायरेक्टर पर बोला हमला, कहा सेट पर...
खुले आसमान तले शिक्षा: पढ़ने के लिए छत नहीं, बारिश में घर जाना पड़ता है - मासूम बच्ची की दर्दभरी कहानी
गाजा में भारत-पाक सुलह की बात! ट्रंप ने मोदी का नाम लेकर शरीफ से पूछा - ठीक है ना?
युद्ध का अंत नहीं, आतंक के दौर का अंत: इजरायली संसद में ट्रंप
WWE में सैथ रॉलिंस को धोखा! स्पीयर और सुनामी से उड़े चिथड़े, पॉल हेमन का षड्यंत्र
29 सीटें मिलने के बाद चिराग पासवान को झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा!
लालू के तल्ख तेवर: बिना सीट बंटवारे के बांट दी आधी दर्जन सीटें, महागठबंधन को संदेश!