विंडहोक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया टी20 मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-5 पर मौजूद साउथ अफ्रीका को नामीबिया ने 4 विकेट से हराया है. यह नामीबिया की क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है.
नामीबिया के खिलाड़ियों ने शानदार टीम प्रदर्शन दिखाया. गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 134 रनों पर रोककर जीत की नींव रखी, जिसे बाद में बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया.
साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के ओपनर क्विंटन डिकॉक महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. रीजा हेंड्रिक्स भी 7 रन से आगे नहीं बढ़ सके. 25 रन तक पहुंचते-पहुंचते अफ्रीकी टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा चुकी थी.
रुबिन हरमन ने थोड़ी कोशिश जरूर की और 18 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन वो भी 9वें ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद पिटोरियस (22) और कप्तान डोनोवन फरेरा (4) भी टिक नहीं पाए. 100 रन के भीतर ही साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिर गए.
नामीबिया के गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार नियंत्रण बनाए रखा और साउथ अफ्रीका को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. हर ओवर में रन रोकने की रणनीति ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया.
जेम्स स्मिथ जरूर 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज दो अंकों में संघर्ष करते रहे. बी फॉर्च्यून ने 19 और गेराल्ड कोएट्जे ने 12 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम किसी तरह 8 विकेट पर 134 रन तक पहुंच पाई.
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. टीम ने 28 रन पर अपने दोनों ओपनर खो दिए. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे लेकिन अहम योगदान देकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.
कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने 21 रन बनाए, जबकि मलान क्रुगर ने 18 रन का योगदान दिया. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की गलतियों से मिले 18 एक्स्ट्रा रन नामीबिया के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए.
मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बना रहा, जब टीम को 11 रन चाहिए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने मोर्चा संभाला. पहली ही गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया.
अब पांच गेंदों पर पांच रन की जरूरत थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की. अंतिम गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तो जेन ग्रीन ने दमदार चौका लगाकर नामीबिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
ग्रीन ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए और मैन ऑफ द मोमेंट बने.
THE HISTORIC MOMENT...!!! 😍
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2025
- Namibia Defeated South Africa in the T20I, Winning celebration was emotional. pic.twitter.com/uboCiwnOdE
फिल्मी दुनिया में शोक: द गॉडफादर की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डायने कीटन का निधन
वीकेंड का वार में छलका नीलम का दर्द, सलमान कराएंगे होश उड़ाने वाला टास्क
बादशाह और खिलाड़ी एक साथ! शाहरुख ने लगाया अक्षय को गले, देखते रह गए करण जौहर
25 साल बाद भी बोलेरो का क्रेज बरकरार! क्यों नहीं होती ये SUV पुरानी?
शाहरुख खान ने लड़की बड़ी अंजानी है पर दिखाए मजेदार मूव्स, वायरल हुआ वीडियो
नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, टी20 में सबसे बड़ा उलटफेर!
छत पर चादर में पड़ोसी के साथ लेटा था बेटा, तभी आई मम्मी, लड़की भागी, लड़का पिटा!
दुर्गापुर में MBBS छात्रा से रेप: ममता बनर्जी का बयान, लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर नहीं जाना चाहिए
बिहार चुनाव से पहले राजद को झटका: विधायक का इस्तीफा, तेजस्वी दिल्ली रवाना
दुर्गापुर गैंगरेप: सियासत गरमाई, TMC ने अपराजिता बिल पर केंद्र को घेरा