छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कफ सिरप पीने से 21 मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर हालत में हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिजनों का दुख सुनकर भावुक हो गए।
कमलनाथ ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही से की गई हत्याएं बताया। उन्होंने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दवाइयों की टेस्टिंग सही ढंग से नहीं हुई, जिससे बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में बात करने की भी जानकारी दी और सख्त लहजे में कहा, मुख्यमंत्री ने जो किया, वह ठीक है... लेकिन अब मुझे जो करना है, मैं करूंगा।
इस घटना के बाद राज्य सरकार ने एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की है। टीम ने फार्मा कंपनी के ओनर रंगनाथन से पूछताछ शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ने पर आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
फिलहाल छह बच्चों का इलाज नागपुर में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर कमलनाथ भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि एक मां-बाप के लिए अपने बच्चे को खोना सबसे बड़ा दुख है, और इनकी पीड़ा शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।
*आज छिंदवाड़ा ज़िले के परासिया पहुंचकर कफ सीरप पीने से मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात की और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2025
पीड़ित परिजनों का दुख सुनकर आंखें भर आईं। यह सिर्फ़ ज़हरीला कफ सीरप पीने से हुई मृत्यु का मामला नहीं है बल्कि प्रशासनिक लापरवाही से की गई हत्याएं हैं। pic.twitter.com/o4dOCUngQ7
KBC 17 में बच्चे की बदतमीजी से भड़के अमिताभ बच्चन के फैंस!
आरजी कर, लॉ कॉलेज और अब MBBS छात्रा से गैंगरेप: बंगाल में महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना! रोहित से फैन की गुहार, वीडियो वायरल
भारत ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया को दिया वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा लक्ष्य
फिल्मी दुनिया में शोक: द गॉडफादर की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री डायने कीटन का निधन
दुर्गापुर पीड़िता का सच: NCW सदस्य ने CM के समय ज्ञान पर उठाए सवाल
सूरजभान सिंह परिवार की RJD में एंट्री कुछ दिन के लिए टली, तेजस्वी बना रहे नया समीकरण, अनंत सिंह के खिलाफ लड़ेंगी वीणा देवी
अभिमन्यु ईश्वरन ने चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल, टीम मैनेजमेंट से लगाई गुहार
पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्टेशन पर भगदड़, कई घायल
पति की व्यस्तता का फायदा उठाकर पत्नी ने किया दूसरे लड़के को किस, वीडियो देखकर लोगों ने पकड़ा माथा