किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। सरकार ने कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ किया है।
प्रधानमंत्री ने धन-धान्य कृषि योजना और दलहन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रधानमंत्री मिशन की शुरुआत की है। इन दो योजनाओं का संयुक्त खर्च 35,440 करोड़ रुपये है।
हालांकि सरकार ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिवाली से पहले किसानों के खातों में 2,000 रुपये जमा हो सकते हैं। इसका मतलब है कि पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 20 अक्टूबर 2025 से पहले आने की संभावना है।
कृषि मंत्री ने जानकारी दी थी कि किसानों को 42000 करोड़ से ज्यादा योजनाओं की सौगात मिलेगी। दालों में आत्मनिर्भरता पाने के लिए दलहन मिशन का लक्ष्य 2030-31 तक रखा गया है। इस दौरान दालों के क्षेत्रहल 275 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 310 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य है। दालों का उत्पादन भी 242 लाख टन से बढ़ाकर 350 लाख टन करना है।
ऐसे चेक करें स्टेटस:
सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर Beneficiary Status विकल्प को चुनें। फिर, अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करें। Get Data या Submit पर क्लिक करें, जिसके बाद स्क्रीन पर किस्त से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी। इससे किसान जान सकते हैं कि पैसा खाते में भेजा गया है या प्रक्रिया में है।
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं। 21वीं किस्त आने से किसानों को खेती के खर्च और त्योहार से पहले बड़ी राहत मिलेगी। यह राशि केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी डिटेल्स अपडेट हैं और जिनका नाम लिस्ट में है। इसलिए अभी अपना नाम लिस्ट में चेक करें और e-KYC समेत सभी जरूरी काम कर लें।
कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री @narendramodi ₹24,000 करोड़ की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत करेंगे।
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) October 11, 2025
इस योजना का लक्ष्य है -
✅ कृषि उत्पादकता में वृद्धि
✅ फसल विविधीकरण व टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा
✅ पंचायत व ब्लॉक स्तर पर भंडारण… pic.twitter.com/NOtUAnQOZ8
सीट के लिए ट्रेन में महाभारत! युवती ने गुस्से में छिड़का पेपर स्प्रे
अमिताभ की माँ, तेजी बच्चन: खूबसूरती में मधुबाला को भी मात, इंदिरा गांधी की थीं खास सहेली
सड़क किनारे कुत्ते पर अत्याचार, मुंह पर टेप बांधकर खंभे से लटकाया, इंटरनेट पर मचा हाहाकार
क्या अक्षय कुमार हैं वो एक्टर जो करते हैं 8 घंटे की शिफ्ट? दीपिका पादुकोण की डिमांड के बीच हुआ खुलासा
करवा चौथ के बाद विवाद: पति ने ट्रेन के सामने कूदकर, पत्नी ने जहर खाकर दी जान
भारत का दबदबा! वेस्टइंडीज 140/4, भारत के पास विशाल बढ़त
नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, टी20 में सबसे बड़ा उलटफेर!
पत्रकार हत्या पर पोस्ट: अखिलेश यादव ने बताया क्यों ब्लॉक हुआ फेसबुक अकाउंट?
भूरा बाल बयान से बवाल! तेजस्वी ने अशोक महतो को लौटाया, दरवाज़े पर करना पड़ा इंतजार
पैरों से चलता है टोल बैरियर! पाकिस्तान से आया हैरान करने वाला वीडियो