बिहार NDA में भारी मतभेद, उद्धव गुट का बड़ा दावा
News Image

उद्धव ठाकरे गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बिहार में एनडीए को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एनडीए में आपसी मतभेद बने हुए हैं और आपस में तालमेल नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की ये हमेशा से रणनीति रही है कि वो जिन पार्टियों के साथ गठबंधन करती है, बाद में उसे ही खत्म करने का भी काम करती है। उन्होंने नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का भी जिक्र किया।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि गठबंधन को लेकर बीजेपी का रवैया हमेशा से ऐसा रहा है कि वह पहले जिन पार्टियों के साथ गठबंधन करती है, फिर उन्हीं पक्षों को खत्म करने का काम भी करती है। उन्होंने अमित शाह के उस बयान का भी जिक्र किया जब नीतीश कुमार ने सरकार तोड़ी थी।

उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए वापस आने का दरवाजा बंद हो गया है। उनके लिए कभी दरवाजा नहीं खुलेगा। जैसे ही उन्होंने थोड़ी मंशा दिखाई, सिर्फ दरवाजा ही नहीं खुले बल्कि दोनों के दिल भी मिल चुके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में बहार आएगी लेकिन ये राज्य अभी बदहाली के कगार पर है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये भी नहीं भूलना चाहिए कि वही चिराग पासवान, जब रामविलास पासवान जी का दुखद निधन हुआ था, उसके बाद कैसे उन्हें घर से बेदखल करते हुए उनके पक्ष को तोड़ने का काम किया गया था। जीतन राम मांझी जो नीतीश कुमार के साथ थे, अब बीजेपी के साथ आए और 10 सीट के लिए भी रो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की रणनीति रही है कि किसी के कंधे पर चढ़कर मजबूत बनते हैं और फिर उन्हीं कंधों को खत्म करने का काम करते हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में हमने ये देखा है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ क्या हुआ। शिवसेना जिस तरीके से हर सुख दुख में, कमजोर या मजबूत वक्त में उनके साथ खड़ी रही थी, इन्होंने जाकर पीठ में खंजर घोंपने का काम किया। इसलिए इनके यहां पर आपसी मतभेद बने हुए हैं और आपस में तालमेल नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता ये देखेगी कि किस तरीके से ये आपस में सत्ता को बांटने में विश्वास रखते हैं न कि विकास के काम को बढ़ाने में भरोसा रखते हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अरट्टई का मतलब गपशप , फाउंडर श्रीधर वेंबु ने हिंदी अर्थ समझाया, ऐप अपडेट की जानकारी दी

Story 1

यमुनानगर में लकड़ी फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान!

Story 1

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने बैगिनडीह में हस्तशिल्प कारीगरों से की भेंट, दिया समर्थन का आश्वासन

Story 1

अमेरिका, चीन, पाकिस्तान को झटका! भारत ने तालिबान से की डील, काबुल में बनाएगा ‘किला’

Story 1

शाहरुख खान ने लड़की बड़ी अंजानी है पर दिखाए मजेदार मूव्स, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

गुस्से में शख्स ने ओला शोरूम के बाहर स्कूटी को लगाई आग, वीडियो वायरल

Story 1

पवन सिंह का यू-टर्न: बिहार चुनाव नहीं लड़ेंगे, समर्थकों में मची खलबली

Story 1

बिहार चुनाव 2025: चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, राजद में जाने की अटकलें तेज

Story 1

बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ: क्या ला रहे हैं नया? यूपी के सीएम की मांग क्यों है इतनी अधिक?

Story 1

छाती पर लगी गेंद, फिर भी नहीं छोड़ा कैच! साई सुदर्शन का लाजवाब समर्पण