साल 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार मारिया कोरीना मचाडो को दिए जाने की घोषणा के बाद, हर तरफ यही सवाल उठ रहा था: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार क्यों नहीं मिला?
नोबेल समिति के अध्यक्ष योर्गेन वाटने फ्राइडनेस ने स्पष्ट शब्दों में इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि समिति हमेशा काम के आधार पर ही निर्णय लेती है.
फ्राइडनेस ने बताया कि नोबेल शांति पुरस्कार के लंबे इतिहास में समिति ने हर तरह के कैंपेन और मीडिया अटेंशन देखे हैं. उन्हें हर साल हजारों पत्र मिलते हैं, जिनमें लोग बताते हैं कि उनके लिए शांति का क्या मतलब है.
उन्होंने आगे कहा कि समिति सभी पुरस्कार विजेताओं की तस्वीरों से भरे एक कमरे में बैठती है और अपने फैसले केवल काम और अल्फ्रेड नोबेल की इच्छाशक्ति के आधार पर लेती है.
गौरतलब है कि डॉनल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से लगातार यह दावा करते आए हैं कि उन्होंने आठ महीनों में आठ युद्धों को रुकवाया है और इसलिए वे नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं.
लेकिन ट्रंप को यह पुरस्कार नहीं मिला. मारिया कोरीना मचाडो को चुनते हुए नोबेल समिति ने कहा कि पिछले एक साल में मचाडो को छिपकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने अपनी जान को गंभीर खतरों के बावजूद, अपने देश में ही रहकर लाखों लोगों को प्रेरित किया.
समिति ने कहा कि जब सत्ता हथियाने वाले लोग सत्तावादी बन जाते हैं, तो उन साहसी लोगों को पहचानना जरूरी है जो उनके खिलाफ खड़े होते हैं और विरोध करते हैं.
पिछले साल का नोबेल शांति पुरस्कार जापानी परमाणु बम सर्वाइवर निहोन हिदानक्यो को दिया गया था. इस साल, समिति ने विजेता का फैसला करने से पहले कुल 338 नॉमिनेशंस की समीक्षा की, जिनमें 244 लोग और 94 संगठन शामिल थे.
VIDEO | When asked about US President Donald Trump’s repeated claim to be a peacemaker and deserving the Nobel Peace Prize, Jørgen Watne Frydnes, Chairman of the Nobel Peace Prize Committee, says, In the long history of the Nobel Peace Prize, this committee has seen all types of… pic.twitter.com/FN625y7IGG
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2025
दौड़ते हुए सड़क पार कर रहा था मासूम, गाड़ी के नीचे आया, बाल-बाल बचा
रांची में राहुल दुबे गैंग से मुठभेड़, दो अपराधी घायल, चार गिरफ्तार
रोहित शर्मा को टेस्ला Y चलाते देख एलन मस्क ने कहा - इसलिए विज्ञापन की जरूरत नहीं!
कवर ड्राइव और स्वीप से कंगारुओं पर कहर बनकर टूटेंगे हिटमैन !
OMG! IAS की विदाई पर उमड़ा जनसैलाब, पालकी में बैठाकर किया सम्मान, वायरल हुई तस्वीर
ट्रम्प नोबेल शांति पुरस्कार से चूके, मारिया कोरिना मचाडो को मिला सम्मान
पत्नी दो, गाय लो: इंडोनेशिया में प्रेमी ने पति को दिया अनोखा ऑफर, करा दी शादी!
ट्रंप को नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार, वेनेजुएला की मारिया मचाडो को मिला सम्मान
कांतारा से जीता दिल, मौत से पहले बना कॉमेडी का हीरो: कौन है यह 5 फीट का कलाकार?
साई सुदर्शन शतक से चूके, लेकिन जड़ा करियर का सर्वोच्च स्कोर