चिराग पासवान ने हरियाणा के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष, हाई-लेवल और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने की मांग की है।
पासवान ने 7 अक्टूबर, 2025 को हुई आईपीएस अधिकारी की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना को केवल एक आत्महत्या नहीं, बल्कि हमारे प्रशासनिक ढांचे में व्याप्त मानसिक और जातिगत उत्पीड़न का भयावह संकेत बताया है।
पासवान ने कहा कि जिस हाई रैंकिंग ऑफिसर ने अपना पूरा जीवन कानून, अनुशासन और सेवा में समर्पित किया, उसे अंततः इस अमानवीय व्यवस्था के आगे झुकना पड़ा, यह अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकारी के सुसाइड नोट में लिखी गई बातें संविधान की आत्मा पर चोट करती हैं।
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री सैनी से इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह घटना किसी राजनीतिक बहस का विषय नहीं है, बल्कि यह मानवता, न्याय और समानता के मूल्यों की परीक्षा है।
पासवान ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में सख्त, पारदर्शी और निर्भीक कार्रवाई पूरे देश को यह संदेश देगी कि कानून से ऊपर कोई नहीं है- न पद, न प्रतिष्ठा, न प्रभाव।
उन्होंने यह भी मांग की कि हरियाणा सरकार इस प्रकरण में किसी को भी नहीं बख्शे, चाहे वह कितना भी बड़ा पद या प्रभावशाली स्थिति क्यों न रखता हो, ताकि प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमा, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा हो सके।
यह पत्र ऐसे समय में आया है जब मृतक अधिकारी की आईएएस पत्नी, अमनीत पूरन कुमार की शिकायत पर हरियाणा के DGP शत्रुजीत सिंह कपूर और अन्य अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जातिगत उत्पीड़न की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना को दलित उत्पीड़न करार देते हुए दोषियों को सख़्त सज़ा देने की मांग की थी।
Union Minister Chirag Paswan writes a letter to Haryana CM Nayab Singh Saini regarding investigations into Haryana IPS officer Y. Puran Kumar’s suicide case
— IANS (@ians_india) October 10, 2025
(Source: Lok Janshakti Party [Ramvilas]/ X) pic.twitter.com/pkl1iTdnbH
दिल्ली मेट्रो में 6 लड़कियों का धमाल: गाया गाना, लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो
पत्नी के बदले गाय! इंडोनेशिया में प्रेमी ने पति के सामने रखी चौंकाने वाली डिमांड, दुनिया हैरान
गोड्डा के पूर्व सांसद सलाउद्दीन अंसारी का 82 वर्ष की आयु में निधन
IPS आत्महत्या केस: चिराग पासवान का अल्टीमेटम, दोषियों को तुरंत जेल भेजने की मांग
सलमान खान ने को-स्टार वरिंदर सिंह घुमन के निधन पर जताया दुख, कहा - मिस यू पाजी
करवा चौथ: व्रत के साथ मीम्स का तड़का, इंटरनेट पर छाया हंसी-मजाक का माहौल
राजस्थान NHM भर्ती में हाहाकार: एक भर्ती में कोई पास नहीं, दूसरे में मात्र 39 सफल!
अफगानिस्तान: विदेश मंत्री ने भारतीयों को दिया नौकरी का न्योता, अस्पतालों, खदानों और बिजली क्षेत्र में काम करने का अवसर
पड़ोसन के साथ छत पर चादर ओढ़े सो रहा था लड़का, तभी आ धमकी मम्मी!
संजू सैमसन के फैंस के लिए बुरी खबर: क्या राजस्थान रॉयल्स से होंगे बाहर?