बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की जनसुराज पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
क्या ज्योति सिंह प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं? इस सवाल के जवाब में ज्योति ने स्पष्ट रूप से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह प्रशांत किशोर से पार्टी ज्वाइन करने के लिए नहीं मिलीं, बल्कि न्याय के लिए आई थीं।
ज्योति सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर, उनके पति पवन सिंह और उन्हें दोनों को जानते हैं। उन्होंने कहा कि वह इसलिए आई थीं ताकि जो अन्याय उनके साथ हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो। उनका कहना है कि वह महिलाओं की आवाज बनना चाहती हैं।
मुलाकात के दौरान टिकट या चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई।
प्रशांत किशोर ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पवन सिंह और ज्योति सिंह दोनों ही उनके करीबी हैं। ज्योति सिंह से मुलाकात के दौरान चुनाव को लेकर कोई बात नहीं हुई। ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी से मदद चाहती हैं।
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जनसुराज पार्टी पवन और ज्योति के पारिवारिक मामले में दखल नहीं देगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर ज्योति सिंह एक महिला के तौर पर किसी से डर रही हैं या उन्हें अपनी आवाज उठाने के लिए सहारे की जरूरत है, तो वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा है। पवन सिंह का कहना है कि भाजपा में दोबारा शामिल होने के बाद से ही ज्योति सिंह का व्यवहार बदल गया है। जबकि ज्योति सिंह का कहना है कि ऐसा नहीं है। वह चाहती हैं कि पवन सिंह उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें, जिससे यह विवाद खत्म हो जाएगा।
#WATCH | बिहार: भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद कहा, यहां पर मैं चुनाव लड़ने के लिए या टिकट के लिए नहीं आई हूं। मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह किसी और महिला के साथ ना हो... मैं उन तमाम महिलाओं की आवाज… https://t.co/Dcdew1Irq8 pic.twitter.com/4Plj4JQFLk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2025
जुबीन गर्ग की मौत: SIT की बड़ी कार्यवाही, दो करीबी सहयोगी गिरफ्तार
अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान को चेतावनी, अमेरिका को भी कड़ा संदेश
मासूम स्ट्रेचर पर तड़पता रहा, दादी ड्रिप पकड़े रहीं: अस्पताल की बदइंतजामी ने छीन ली जिंदगी
ऐतिहासिक मोड़: अफ़गानिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा, रिश्तों में आई गर्माहट!
बिहार NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल, उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
वाराणसी से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन: त्योहारों में पूर्वांचल-बिहार के यात्रियों को राहत!
दिनदहाड़े चादर में लिपटे प्रेमी जोड़े की माँ ने बनाई चकरी, वायरल वीडियो देख हँस-हँस कर होंगे लोट-पोट!
वो रात अपुन 2 बजे तक पिया... ट्रंप को नोबेल न मिलने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
ट्रंप को नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
शहीद सैनिक का बेटा वैभव सूर्यवंशी के स्तर पर खेलेगा, सहवाग ने दी बधाई