काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद, लग रहा था भारत और अफ़गानिस्तान के रिश्ते खत्म हो गए. भारत ने अपना काबुल दूतावास भी बंद कर दिया. लेकिन तीन साल बाद, हालात बदल रहे हैं. भारत और अफ़गानिस्तान के रिश्ते फिर से मजबूत हो रहे हैं. तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी भारत आने वाले हैं.
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो दोनों देशों के बीच गहरी दोस्ती दिखा रहा है. यह दिखाता है कि भारत और अफ़गानिस्तान का रिश्ता सिर्फ सरकारों का नहीं, बल्कि दिलों का है.
वीडियो में क्या है? तालिबान से जुड़े हैदर हाशमी ने यह वीडियो शेयर किया है. इसमें एक भारतीय पर्यटक अफ़गानिस्तान घूम रहा है. वीडियो में दिखता है कि एक तालिबान अधिकारी चेकपॉइंट पर उसकी बाइक रोकता है. अधिकारी पूछता है कि वह कहां जा रहा है. वह बताता है कि काबुल जा रहा है.
अधिकारी कागज़ात मांगता है, लेकिन जैसे ही भारतीय कहता है कि वह इंडिया से आया है, तालिबान अधिकारी का चेहरा खिल उठता है. वह मुस्कुराते हुए कहता है, इंडिया? वेलकम टू काबुल, अफगानिस्तान! इंडिया और अफगानिस्तान भाई.
फिर वह न तो पासपोर्ट मांगता है, न कोई और दस्तावेज. बल्कि प्यार से कहता है, नो प्रॉब्लम, नो पासपोर्ट, नो इजाजतनामा. वह भारतीय पर्यटक को चाय के लिए भी बुलाता है. भारतीय समय की कमी बताकर मना कर देता है.
यह दिखाता है कि अफगान लोगों के दिलों में भारत और भारतीयों के लिए कितना प्यार है.
हैदर हाशमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जो भी देश अफ़गानिस्तान के साथ सम्मान से पेश आएगा, हर अफगान नागरिक बदले में उसे सम्मान देगा.
यह छोटी-सी घटना बताती है कि दो देशों के रिश्ते सरकारी समझौतों से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में बसे भरोसे से बनते हैं. भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती का इतिहास भी ऐसा ही है - मुश्किल समय में भी यह रिश्ता उम्मीद और अपनापन लेकर आगे बढ़ता रहा है.
Any country that treats Afghanistan with respect will, in return, be respected by every Afghan citizen. 🇮🇳 Afghanistan pic.twitter.com/PbMtlKQNoG
— S.Haidar Hashmi (@HaidarHashmi0) October 8, 2025
बिग बॉस 19 में सोने पर बवाल, तान्या फिर रोईं, नेहल बनीं कैप्टन!
क्या राजनीति में वापसी करेंगे नवजोत सिद्धू? प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
अखिलेश से मिलने के बाद आजम खान की मायावती पर तारीफ: क्या है यूपी की राजनीति में नया मोड़?
मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, दिया 10 करोड़ का दान
सुनील शेट्टी ने क्यों खटखटाया HC का दरवाजा? ऐश्वर्या से अमिताभ तक ये स्टार्स भी ले चुके एक्शन
अयोध्या में भीषण विस्फोट से मकान ढहा, 5 की मौत, जांच जारी
मुत्ताकी-जयशंकर मुलाकात: भारत का अफगानिस्तान की संप्रभुता के प्रति सम्मान, काबुल में दूतावास पुनः खोलने का ऐलान
छठी इंद्री का कमाल? कंडक्टर ने पलक झपकते ही बचाई यात्री की जान
IPS आत्महत्या केस: चिराग पासवान का अल्टीमेटम, दोषियों को तुरंत जेल भेजने की मांग
हौसले पर शक है तो सोवियत संघ और अमेरिका से पूछो : अफगान विदेश मंत्री की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी