इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को भारत का मुरीद और पाकिस्तान का दुश्मन करार दे दिया है। उन्होंने अफगान जनता के खिलाफ एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अतीत, वर्तमान और भविष्य में भी अफगानी हमेशा से भारत के प्रति वफादार रहेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ।
ख्वाजा आसिफ के इस बयान से पाकिस्तान की झुंझलाहट साफ झलक रही है, जो भारत और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते संबंधों से परेशान है।
ख्वाजा आसिफ ने पिछली पाकिस्तानी सरकार पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने अफगानों को पाकिस्तान में शरण देने की अनुमति दी थी। उनका कहना है कि यह फैसला अमेरिका के दबाव में आकर लिया गया था।
यह बयान उस समय आया है जब तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक आठ दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत में हैं।
दिल्ली में मुत्ताकी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं।
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के सत्ता से हटने और तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह किसी तालिबानी नेता की भारत की पहली उच्च-स्तरीय यात्रा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मुत्ताकी की यात्रा से भारत-अफगानिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक है।
मुत्ताकी के कार्यक्रमों में दारुल उलूम देवबंद मदरसा का दौरा और ताजमहल की यात्रा भी शामिल है।
हालांकि, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का पिछले महीने नयी दिल्ली का दौरा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया गया था।
अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति ने 30 सितंबर को मुत्ताकी को 9 से 16 अक्टूबर तक नयी दिल्ली की यात्रा की अनुमति दे दी है।
मुत्ताकी की भारत यात्रा से काबुल में तालिबान के साथ भारत के संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 15 मई को मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की थी।
Pakistan s Def Min Khawaja Asif, speaking out against the Afghan people during an interview, said that Afghans have always been loyal to India and against Pakistan in the past, present and they would continue to remain the same in the future as well, Khawaja Asif also blamed the… pic.twitter.com/bN9MlN6j7i
— OsintTV 📺 (@OsintTV) October 9, 2025
जुबीन गर्ग मौत केस: बॉडीगार्ड्स के खातों में करोड़ों का लेन-देन, क्या सामने आएगा नई साजिश का सच?
महबूबा मुफ़्ती ने केजरीवाल को बताया आदर्श, AAP हुई गदगद
बिग बॉस 19: मालती चाहर का वार, तान्या के आंसू, घरवाले हुए बेकाबू!
अयोध्या में धमाका: मकान गिरा, 5 की मौत, बचाव कार्य जारी
अर्शदीप सिंह की यॉर्कर का राज: वसीम अकरम के वीडियो से सीखा कहर बरपाना
क्या मोदी लेंगे बिहार चुनाव के बीच संन्यास? नेता के बयान से मची खलबली!
चाचा पारस ने भतीजे चिराग को दी चुनौती, हर सीट पर उतारेंगे उम्मीदवार
मैदान पर आपा खोने के बाद पृथ्वी शॉ ने मांगी मुशीर खान से माफी!
गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में कौन-कौन पहुंचा? बस से आई टीम, हर्षित की कार से एंट्री!
पर्यटन का महाकुंभ: MP ट्रैवल मार्ट 2025 से मध्यप्रदेश बनेगा विश्वस्तरीय मंच