अखिलेश से मुलाकात के बाद क्या बसपा में जाएंगे आज़म खान? मिला ये जवाब
News Image

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

कुछ लोगों का अनुमान है कि आजम खान समाजवादी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो सकते हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, अभी कोई सवारी नहीं आई है वहां से। उन्होंने इस सवाल का जवाब बड़े ही रणनीतिक अंदाज में दिया।

अखिलेश यादव से मुलाकात पर आजम खान ने कहा, यह पूरी तरह से पारिवारिक माहौल था, हालांकि परिवार मौजूद नहीं था। वह सिर्फ मुझसे मिलने आए थे। मैं अभी-अभी जेल से लौटा हूं और अस्वस्थ हूं। इसलिए यह पूरी तरह से व्यक्तिगत और मानवीय मुलाकात थी। इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं लगाया जाना चाहिए।

अपनी भविष्य की राजनीतिक रणनीति के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा, फिलहाल, मैं अपने स्वास्थ्य को ठीक करने पर ध्यान केंद्रित करूंगा और चुनाव अभी बहुत दूर हैं।

अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात के दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के हाथों खान को अभूतपूर्व उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है।

आजम खान के 23 सितंबर को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। सपा प्रमुख विमान से लखनऊ से बरेली पहुंचे। उसके बाद हेलीकाप्टर से रामपुर रवाना हुए।

उनका हेलीकॉप्टर मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी कैंपस में उतरा जहां खान ने उनकी अगवानी की। यहां से आजम उन्हें अपने घर ले गए।

मुलाकात के बाद यादव ने मीडिया से कहा, मैं आजम खान साहब से मिलने आया हूं। मैं जेल में मिलने पहुंच नहीं पाया था। आजम खान साहब बहुत पुराने नेता हैं। पुराने नेताओं और पुराने लोगों की बात ही कुछ और होती है। वह हमारी पार्टी के दरख्त हैं। उनकी जड़ें जितनी गहरी हैं उतना ही गहरा उनका साया भी हम लोगों के साथ हमेशा रहा है।

आजम खान को सपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है। वह डकैती और चोरी समेत विभिन्न आरोपों के 100 से ज्यादा मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद थे। करीब 23 महीने के बाद वह 23 सितंबर को जमानत पर जेल से रिहा हुए थे।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

खैबर पख्तूनख्वा में TTP का भीषण हमला: विंग कमांडर सहित 11 सैनिक शहीद, कई लापता

Story 1

UPA सरकार पर अमेरिकी दबाव था, चिदंबरम के बयान पर BJP का कांग्रेस पर हमला

Story 1

बिहार में सरकारी टीचर का अलग ही भौकाल: बिना टिकट AC में यात्रा, पूछने पर भड़की, अगले दिन फिर पहुंची!

Story 1

पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, सीएम मान ने जताया शोक

Story 1

भारत-पाकिस्तान की फिर होगी टक्कर! तारीख और जगह जान लीजिए

Story 1

मधुबनी से दिखा हिमालय! लोगों को याद आए कोविड के दिन

Story 1

इंडियन सुनते ही तालिबानी ने बिना कागज देखे छोड़ा, चाय का ऑफर दिया!

Story 1

आपदा ही जुगाड़ की जननी: मच्छर मारने वाले रैकेट से जलाई गैस, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप!

Story 1

आई लव मोहम्मद पर सब्र-कब्र क्यों? योगी को चुनौती देने वाले पोस्टर का विश्लेषण

Story 1

प्रेमानंद महाराज के निधन की अफवाह से सोशल मीडिया पर हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा!