बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह के राजनीति में सक्रिय होते ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद मीडिया के सामने आ गया है.
ज्योति सिंह का आरोप है कि उन्हें पवन सिंह के घर बुलाकर पुलिस से धमकी दिलवाई गई. पवन सिंह ने भी इस पर पलटवार किया है. इसके बाद ज्योति सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह पर कई आरोप लगाए और प्रधानमंत्री से मामले में दखल की मांग की है.
ज्योति सिंह ने बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. इसी कारण उन्होंने 25 नींद की गोलियां खाई थीं. उन्होंने कहा कि पवन जी की मां से उनके बहुत अच्छे संबंध थे, लेकिन उन्होंने उन्हें छोड़ दिया. ज्योति ने सवाल उठाया कि चुनाव से पहले पवन सिंह ने उनकी मांग में फिर से सिंदूर क्यों भरा था? और उनके साथ पति-पत्नी जैसा व्यवहार क्यों किया था? क्या महिलाएं सिर्फ उपयोग की वस्तु रह गई हैं?
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से अपील करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि अगर एक पत्नी अपने पति से मिलने जाती है, तो क्या उन्हें इतना खतरा हो सकता है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए? उन्होंने लखनऊ पुलिस के SHO पर धमकी देने का आरोप लगाया और अपनी सुरक्षा पर सवाल उठाया. ज्योति ने यह भी कहा कि पवन सिंह के प्रशंसकों की तरफ से भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं.
चुनाव लड़वाने के लिए दबाव डालने के आरोपों पर ज्योति सिंह ने कहा कि पवन सिंह खुद 10 से 15 साल से पार्टी के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर काम कर रहे हैं. जब वे खुद टिकट नहीं ले पाए, तो वे उनसे अपने लिए टिकट की मांग कैसे कर सकती थीं?
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, लेकिन उनके सिंदूर के लिए क्या करेंगे? ज्योति सिंह ने मांग की है कि उनके सिंदूर की लाज रखी जाए. उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह उनसे कोई मतलब नहीं रखते, तो वे भी उनसे कोई मतलब नहीं रखेंगी.
लखनऊ पुलिस के एक SHO पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए, ज्योति सिंह ने कहा कि SHO ने उन पर FIR करने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि 5 साल से तलाक का केस चल रहा है, लेकिन आज तक कोई मेंटेनेंस नहीं दिया गया है.
*Lucknow, Uttar Pradesh: Actor and singer Pawan Singh s wife, Jyoti Singh, says, I went to meet Pawan at his residence on October 5... The guard denied us entry upstairs. The administration told us to go to the police station, but I refused... pic.twitter.com/Qu8jM22mww
— IANS (@ians_india) October 8, 2025
पवन सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, CRPF जवान रहेंगे तैनात
अखिलेश-आजम की मुलाकात: मजबूरी का संदेश, रामपुर में होगा फैसला
वह बहुत ख़ास है : ब्रायन लारा ने अभिषेक शर्मा के लिए कहा
प्रेमानंद महाराज के निधन की अफवाह से सोशल मीडिया पर हड़कंप, पुलिस ने संभाला मोर्चा!
नवी मुंबई एयरपोर्ट: 92 मीटर पहाड़ काटकर बना रनवे, पीएम आज करेंगे उद्घाटन
WWE Crown Jewel में इन 3 सुपरस्टार्स को मिल सकता है धोखा!
महिला विश्व कप 2025: बाल-बाल बची इंग्लैंड, बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया
क्या चिराग पासवान और मुकेश सहनी करेंगे जन सुराज से गठबंधन? प्रशांत किशोर का आया जवाब
जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, धमाकों से दहला इलाका, कई गाड़ियां चपेट में
बिहार चुनाव: तेज प्रताप का राहुल गांधी पर सनसनीखेज दावा, परिवार से मिलने विदेश गए हैं