एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ में प्लास्टर बंधे होने के बावजूद मेले में नाचते हुए दिखाई दे रहा है।
कहते हैं, शौक बड़ी चीज़ होती है। इस व्यक्ति को देखकर यह बात सच साबित होती है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ऑर्केस्ट्रा का प्रदर्शन देखने मेले में पहुंचा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ है।
लेकिन नृत्य के प्रति उसका जुनून इतना ज़्यादा है कि उसे अपनी चोट की भी परवाह नहीं है। वह आराम से बैठकर ऑर्केस्ट्रा देख रहा है, लेकिन जल्द ही उसका मन खुद को रोक नहीं पाता।
जैसे ही उसकी नाचने की इच्छा बेकाबू होती है, वह घायल व्यक्ति प्लास्टर को उतार फेंकता है और ऐसे नाचता है जैसे मानो उसे कोई दर्द ही ना हो। देखने वाले दंग रह जाते हैं। ऐसा लगता है मानो माइकल जैक्सन की आत्मा उसके शरीर में समा गई हो।
मंच पर मौजूद महिलाएं और नीचे नाच रहा वह व्यक्ति, दोनों मिलकर ऐसा माहौल बना देते हैं कि दर्शक हैरान हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो @adv_soyyab नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद भी कर रहे हैं। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
कुछ लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि कोई कैसे टूटे हुए हाथ के साथ नाच सकता है, तो कुछ ने इसे शौक के प्रति समर्पण बताया है। एक यूजर ने लिखा, हमारा देश ऐसे कामों में बहुत आगे है भाई। वहीं, एक अन्य यूजर ने मज़ाकिया लहज़े में लिखा, अंकल, कुछ तो शर्म करो।
लेकर रहूंगा पूरा मज़ा, चाहे मिल जाए मुझको इसकी कोई भी सज़ा।
— Shoaib Khan (@adv_soyyab) October 6, 2025
टुंडा भी ठुमके मारने में जबरदस्त निकला है। pic.twitter.com/TGczQIH2ID
चिराग पासवान की सीटें 22 से 30 के बीच अटकी, बीजेपी नेताओं से फिर मुलाकात संभव
बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर का ऐलान, जन सुराज का गठबंधन सिर्फ जनता के साथ
181 पर आउट होने पर गेंदबाज को बल्ला लेकर मारने दौड़े पृथ्वी शॉ!
IND vs PAK: नवंबर में फिर मचेगा घमासान! एक ही ग्रुप में भारत-पाक
OnePlus 15s: 100W की चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर से मचाएगा धमाल!
ईमानदारी और सख्ती के लिए मशहूर आईजी ने क्यों दी जान?
MS धोनी का नया कारनामा: बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट
सांड़ों ने लेम्बोर्गिनी को किया तहस-नहस! AI निर्मित वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल
ई-रिक्शा पर बैठी महिला से चेन छीनकर भागा स्नैचर, बस ने मारी टक्कर!
रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ा बयान, कप्तानी जाने के बाद पहली बार आए सामने!