महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया है. भारत द्वारा दिए गए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई.
पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 81 रन की पारी खेली. वहीं, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने तीन-तीन विकेट झटके.
इससे पहले, भारत ने ऋचा घोष के 35 रनों की बदौलत 50 ओवर में 247 रन बनाए. यह महिला क्रिकेट में पहला मौका था जब पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को ऑलआउट किया.
मैच के दौरान कीट-पतंगों की वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. उस समय भारत का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट पर 154 रन था. मैदान पर उड़ रहे कीट-पतंगें खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहे थे और आंखों में जा रहे थे, जिससे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दिक्कत हो रही थी. पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर कीटनाशक स्प्रे करती नजर आईं.
248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पाकिस्तान ने 11.1 ओवर में 26 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. सिदरा अमीन और नतालिया परवेज़ ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, जिसे क्रांति गौड़ ने तोड़ा. नतालिया 33 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने फातिमा सना को कैच आउट कराया.
सिदरा अमीन एक छोर पर डटी रहीं, लेकिन स्नेह राणा ने उन्हें 81 के स्कोर पर आउट कर दिया. दीप्ति शर्मा ने रमीन शमीम को खाता खोलने का मौका नहीं दिया.
भारत के लिए क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. दीप्ति शर्मा को भी तीन विकेट मिले. स्नेह राणा ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
मैच में टॉस को लेकर भी विवाद हुआ. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने टॉस के दौरान फैसले पर सवाल उठाए हैं.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं प्रतिका रावल ने 23 और हरलीन देओल ने 46 रन की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 रन का योगदान दिया. ऋचा घोष ने 20 गेंद में 35 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने चार विकेट लिए. फातिमा सना और सादिया इकबाल ने दो-दो विकेट हासिल किए.
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच एशिया कप से शुरू हुआ हाथ नहीं मिलाने का सिलसिला महिला वर्ल्ड कप में भी जारी रहा.
भारतीय महिला टीम ने वनडे में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रखा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 12 बार टक्कर हुई है और हर बार भारतीय टीम ही जीती है.
During the toss: Pakistani captain called for “Tails”, the presenter said she called “heads” and gave the toss in Pakistan’s favour.
— Abhishek Shetty (@abhishk07) October 5, 2025
Now imagine if the teams were reversed & the outlast team India would have received for this :) pic.twitter.com/bvygvlY7zU
कफ सिरप से मौत मामला: डॉक्टर की गिरफ्तारी, निलंबन और कार्रवाई की पूरी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड!
भारत का दोस्त रूस, पाकिस्तान को देगा लड़ाकू विमान का इंजन? कांग्रेस का आरोप, बीजेपी का पलटवार
रामलीला में BJP नेता ने सदस्य पर तानी पिस्टल, मचा हड़कंप!
दार्जिलिंग में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से 9 की मौत, हेल्पलाइन जारी
मणिपुर में सत्ता समीकरण: BJP-NPP विधायकों का दिल्ली दौरा, नई सरकार की अटकलें तेज़
दैवों के रूप में सिनेमाघर पहुंचे कांतारा चैप्टर 1 के फैन, दर्शक हुए हैरान!
EVM पर अब रंगीन फोटो, 29 नवंबर से पहले चुनाव समाप्त: बिहार चुनाव को CEC ने बताया ऐतिहासिक
सूर्यकुमार का पाकिस्तान पर तंज: 11-0 कोई राइवलरी नहीं!
वायरल वीडियो: स्टाइल दिखाने के चक्कर में कपल का स्टंट हुआ फेल, लड़के ने मारी टक्कर