ऋषि कपूर और लता मंगेशकर, दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे हैं। दोनों ने अपनी कला से अनगिनत लोगों के दिलों में जगह बनाई। आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों और गानों के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगे।
ऋषि कपूर एक तस्वीर को बेहद खास मानते थे, जिसमें वे लता मंगेशकर की गोद में बैठे हुए हैं। यह तस्वीर उनके और लता जी के बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाती है।
कपूर परिवार के साथ लता मंगेशकर के मधुर संबंध थे। ऋषि कपूर के जन्म के बाद, लता जी उन्हें देखने गई थीं और उन्हें अपनी गोद में उठाया था।
2020 में, ऋषि कपूर ने इस अनमोल तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया था। लता मंगेशकर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे और पुरानी यादें ताजा करते रहते थे। उन्होंने जनवरी 2020 में लता जी के साथ अपनी यह तस्वीर साझा की, जिसमें वे दो-तीन महीने के थे और लता जी की गोद में खेल रहे थे।
तस्वीर साझा करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा, नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धन्यवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशकीमती पिक्चर है मेरे लिए!
लता मंगेशकर ने भी इस पोस्ट का जवाब दिया था। उन्होंने लिखा, नमस्कार ऋषि जी। फ़ोटो देखके मुझे बहुत-बहुत ख़ुशी हुई। मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी। मुझे ये फ़ोटो देखके कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी। ये फ़ोटो में भाभीने आपको मेरे हाथ में दिया था। आपने सबके साथ साँझा किया ये बहुत अच्छा किया। आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना है।
यह तस्वीर ऋषि कपूर और लता मंगेशकर के बीच स्नेह और सम्मान के बंधन का प्रमाण है, और यह हमेशा उनके प्रशंसकों के दिलों में बसी रहेगी।
नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए! pic.twitter.com/qbrCZYBBeR
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 28, 2020
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की चांदी, महंगाई भत्ता 3% बढ़ा!
क्या सनी देओल ने बिना सीटबेल्ट के चलाई 4 करोड़ की Porsche 911 Turbo?
बिहार चुनाव 2025: पवन सिंह के NDA में शामिल होने से वोटों का बिखराव रुकेगा - उपेंद्र कुशवाहा
ट्रॉफी लेकर भागे! एशिया कप जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का सनसनीखेज खुलासा
राजस्थान में ट्रैक्टर चोरी! शोरूम से नया स्वराज ट्रैक्टर उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बिग बॉस 19: फरहाना ने अशनूर को कहा छिपकली , तान्या-नेहल फिर भिड़े
जौनपुर: 75 वर्षीय दूल्हे की सुहागरात में मौत, हत्या की आशंका
जुबीन गर्ग मौत मामले में CID को बड़ी सफलता, मोबाइल बरामद, खुलेंगे राज!
स्कूटी सवार दीदी ऑटो से टकराईं, किसकी गलती? वायरल वीडियो पर छिड़ी बहस!
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले श्रेयस अय्यर का धमाका, जड़ा तूफानी शतक!