फ़ैक्ट चेक: ट्रंप ने नहीं किया ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 8 लड़ाकू विमान खोने का दावा, वीडियो में छेड़छाड़!
News Image

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में पाकिस्तान ने आठ लड़ाकू विमान गंवाए थे. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को ट्रंप के एक नए खुलासे के तौर पर पेश कर रहे हैं.

वीडियो में ट्रंप कहते हुए दिख रहे हैं कि उन्होंने सात युद्ध रुकवाए, जिनमें से एक परमाणु शक्ति से लैस भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहा युद्ध भी था. उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा कि अगर वे अमेरिका के साथ व्यापार जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें यह युद्ध बंद करना होगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, क्योंकि उन्होंने आठ लड़ाकू विमान गंवाए, जो दुखद है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया है. एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के 8 लड़ाकू विमान गिराए. यूजर ने यह भी लिखा कि पाकिस्तान F-16 का इस्तेमाल करता है, जिसकी पूरी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी अमेरिका के पास रहती है, इसलिए विमान गिरने की जानकारी अमेरिका को तुरंत मिल जाती है.

आजतक फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो ट्रंप के एक भाषण को एडिट करके बनाया गया है. ट्रंप ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि भारत ने पाकिस्तान के आठ लड़ाकू विमान गिरा दिए.

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि इसमें ट्रंप के होंठों का मूवमेंट उनकी आवाज से मेल नहीं खा रहा है. साथ ही, ट्रंप की आवाज भी उनकी असली आवाज से अलग है. इन दोनों बातों से ही अंदाजा हो जाता है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर ट्रंप का वह भाषण मिला, जिसमें से 16 सेकंड की वायरल क्लिप ली गई है. भाषण में ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों को बुलाया और व्यापार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि वे दोनों परमाणु शक्ति से लैस देश हैं और वे एक भयावह युद्ध लड़ रहे हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने सुना है कि उन्होंने सात लड़ाकू विमान धराशाई कर दिए थे और उन्होंने यह युद्ध रुकवाया.

हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये सात लड़ाकू विमान भारत ने गिराए थे या पाकिस्तान ने. पूरे भाषण में वे कहीं भी ऐसा नहीं कहते कि पाकिस्तान ने भारत के साथ हुए युद्ध में आठ लड़ाकू विमान गंवा दिए थे.

वायरल वीडियो के बारे में कई खबरें छपी हैं, लेकिन किसी में भी ट्रंप के हवाले से पाकिस्तान के आठ लड़ाकू विमान गिराए जाने की बात नहीं लिखी है. अगर ट्रंप ने वाकई ऐसा कुछ कहा होता, तो इसे लेकर हर जगह चर्चा होती, लेकिन ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

undetectable.ai नाम के एक टूल से वायरल वीडियो में इस्तेमाल हुए ऑडियो की जांच करने पर पता चला कि यह एआई जेनरेटेड है.

अगस्त में भी ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान छह या सात लड़ाकू विमान गिराए जाने की बात कही थी. जुलाई में उन्होंने कहा था कि इस संघर्ष में चार या पांच लड़ाकू विमान गिराए गए. लेकिन एक बार भी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान किस देश के थे.

इस तरह, जांच से पता चलता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण का एक वीडियो एडिट करके शेयर किया जा रहा है. यह दावा झूठा है कि ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 8 लड़ाकू विमान खोने का दावा किया था.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

मैं अंडरवियर थोड़े दिखा रही हूं : बिग बॉस 19 में कुनिका के आंसू, एक साथ 8 हुए नॉमिनेट!

Story 1

इंग्लैंड की लायंस टीम में तूफान: दोनों हाथों से गेंद और बल्ले से मचाएगा तहलका!

Story 1

आई लव मोहम्मद के जवाब में NCR में लगे आई लव महादेव और आई लव योगी के पोस्टर!

Story 1

अफगानिस्तान में इंटरनेट ब्लैकआउट: तालिबान ने क्यों काटी संचार की डोर?

Story 1

TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उमड़ा जनसैलाब, CM रेखा गुप्ता ने बांधे तारीफों के पुल!

Story 1

अक्टूबर में होगी सामान्य से अधिक बारिश, मौसम विभाग का पूर्वानुमान!

Story 1

एशिया कप जीत के बाद, बहन की शादी में युवराज सिंह संग अभिषेक शर्मा का भांगड़ा, वीडियो वायरल!

Story 1

बिहार चुनाव 2025: पवन सिंह के NDA में शामिल होने से वोटों का बिखराव रुकेगा - उपेंद्र कुशवाहा

Story 1

ओवैसी का 15 मिनट वाला तेवर 15 सेकंड में कैसे बदला? I LOVE मोहम्मद से क्यों बनाई दूरी?

Story 1

नवी मुंबई एयरपोर्ट: उद्घाटन से पहले अडानी का बड़ा बयान, हजारों दिलों से बना स्मारक