सोशल मीडिया पर आजकल एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। लोग दावा कर रहे हैं कि मेरठ में नीला ड्रम हत्याकांड के बाद एक और पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। कहा जा रहा है कि एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को खंभे में चुनवा दिया।
वीडियो में एक सीमेंट के खंभे के बीच में एक इंसान का धड़ दिखाई दे रहा है। उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ है। आसपास पुलिस वाले खड़े हैं और जेसीबी से खंभे को हटाया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि यह घटना मेरठ की है, जहां कुछ महीने पहले मुस्कान नामक महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी और उसकी लाश को नीले ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था।
लेकिन, इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
आजतक फैक्ट चेक ने पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ जो कहानी बताई जा रही है, वह पूरी तरह से झूठी है। यह वीडियो हरियाणा के हिसार का है।
हिसार के आर्यनगर गांव में कुम्भा राम नामक एक व्यक्ति की प्रतिमा चौराहे पर लगाई गई थी। विवाद होने पर स्थानीय लोगों ने उसे वहां से हटवा दिया था।
वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि यह हिसार का वीडियो है। एक परिवार ने अपने बुजुर्ग को स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए उनकी प्रतिमा स्थापित कर दी थी, लेकिन गांव के लोगों ने विरोध करके उसे हटवा दिया।
इस जानकारी के आधार पर सर्च करने पर City Big News नामक यूट्यूब चैनल पर 10 सितंबर को एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य हैं। रिपोर्ट में साफ दिख रहा है कि खंभे में किसी जीवित इंसान का धड़ नहीं है, बल्कि वह एक मूर्ति है। मूर्ति की शर्ट पर कुम्भा राम लिखा हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त को हिसार के आर्यनगर गांव में स्वतंत्रता सेनानी कुम्भा राम की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। लेकिन एक महीने बाद पीडब्लूडी डिपार्टमेंट के लोग वहां पहुंचे और प्रतिमा को अवैध बताकर हटवा दिया गया।
कुंभा राम के पोते भजनलाल का कहना है कि उन्होंने मूर्ति लगवाने के लिए सभी जरूरी सरकारी प्रक्रियाओं का पालन किया था, लेकिन उन्हें एनओसी नहीं मिली। हालांकि, उन्हें आश्वासन दिया गया था कि एनओसी जल्द ही मिल जाएगी। लेकिन बिना किसी नोटिस के मूर्ति हटवा दी गई।
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मूर्ति बिना सरकारी अनुमति के लगाई गई थी और इसकी वजह से गाड़ियां नहीं निकल पा रही थीं, इसलिए इसे हटवाया गया।
अमर उजाला की 11 सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, हिसार के गांव आर्यनगर में कुंभाराम की मूर्ति को जिला प्रशासन ने हटवा दिया। कुंभाराम के परिवार के सदस्य उन्हें आजाद हिंद फौज का सिपाही बता रहे थे, जबकि ग्रामीणों ने इस दावे को गलत बताया था।
ग्रामीणों के विरोध पर बिजली निगम के ड्यूटी मजिस्ट्रेट संजय सांगवान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को हटवा दिया। भजनलाल ने दावा किया था कि कुंभाराम भूतपूर्व सैनिक थे और उन्हें तीन देशों के स्टार मिले हुए थे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ग्राम पंचायत, जिला पार्षद और पंचों की सहमति से प्रस्ताव पास करवाकर दस हजार रुपये की फीस भरकर इस प्रतिमा को लगवाया था।
गूगल मैप्स पर वायरल वीडियो वाली जगह भी मिल गई है। इसमें वायरल वीडियो वाली सैनी स्वीट्स शॉप दिखाई दे रही है।
निष्कर्ष यह है कि हरियाणा के हिसार में एक मूर्ति को लेकर हुए विवाद की घटना को एक आदमी की उसकी पत्नी द्वारा हत्या की घटना बताकर पेश किया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है।
*नीला ड्रम का खौंफ अभी कम नहीं हुआ था
— राजपूत सवित सिंह (@Savit12) September 16, 2025
कि मार्केट में नया पिलर कांड आ गया!! pic.twitter.com/cnWc6lXZ8Q
बॉलीवुड सितारों ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई!
नागार्जुन ने दी PM मोदी को जन्मदिन की बधाई, साझा की पहली मुलाकात की यादें
हद है भाई! शादी में चिकन चुराकर पर्स में डाला, वायरल हुआ पापा की परी का वीडियो
गोरखपुर: NEET छात्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी, कुख्यात पशु तस्कर रहीम, मुठभेड़ में गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
दिल्ली BMW एक्सीडेंट: वकील ने उठाए सवाल, पुलिस का पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर पवन कल्याण ने खास अंदाज में दी बधाई
शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी को सराहा, मोदी सरकार पर लगाया धार्मिक कार्ड खेलने का आरोप
22 दिन बाद फिर खुले मां वैष्णो देवी के द्वार, भक्तों में खुशी की लहर
पाकिस्तान की नाक कटने के बाद क्या ACC पद छोड़ेंगे मोहसिन नक़वी?
बिहार में अमित शाह का दौरा: डेहरी-ऑन-सोन और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक