नेपाल में भारतीय राजदूत ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी खुद नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी।
मंत्रालय के अनुसार, बैठक के दौरान भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सुशीला कार्की को नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश सौंपा। राजदूत श्रीवास्तव ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता और सहयोग के मजबूत संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा, आज भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के कार्यालय में उनसे शिष्टाचार भेंट की। राजदूत श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें बधाई संदेश दिया और दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता और सहयोग के घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं। अब वह पहली महिला प्रधानमंत्री भी हैं। उन्हें जेन जेड के नेतृत्व वाले आंदोलन का समर्थन प्राप्त है, जिसने हाल के दिनों में देश की राजनीतिक स्थिति को बदल दिया है। वह 5 मार्च, 2026 तक इस पद पर बनी रहेंगी। इसके बाद निर्वाचित संसद द्वारा इस पद के लिए नया चुनाव कराया जाएगा।
गौरतलब है कि 8 सितंबर को जेन जेड युवा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में भ्रष्टाचार, जवाबदेही की कमी और नेपाली सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों में 72 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा में कई सरकारी आवासों को आग के हवाले कर दिया गया था। प्रधानमंत्री सहित कई लोगों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
Indian Amb Naveen Srivastava calls on Nepal PM Karki, conveys PM Modi s congratulatory message
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/BmRnWgMVhl#Nepalpolitics #SushilaKarki #Genzmovement pic.twitter.com/wFKtgbCGGc
उफनती नदी में समाया ट्रैक्टर, मदद की गुहार लगाते रहे लोग; देहरादून में जल प्रलय का खौफनाक मंजर
अब एआई करेगा छात्रों का करियर मार्गदर्शन; शिक्षा मंत्रालय ने लॉन्च किया माई करियर एडवाइजर एप
कीचड़ में फंसी चप्पलें, डीसी मंडी नंगे पांव पहुंचे आपदाग्रस्त गांव
जुगाड़ से iPhone 12 बना iPhone 17 Pro Max, टिम कुक भी हैरान!
SSC CGL 2025: परीक्षा में गड़बड़ियों से अभ्यर्थियों का हंगामा, चेयरमैन ने किया कोलकाता सेंटर का दौरा!
देहरादून में जल प्रलय: बादल फटने से तमसा नदी में उफान, टपकेश्वर मंदिर जलमग्न
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सकारात्मक बातचीत, जल्द समझौते की उम्मीद
रिकी पोंटिंग ने ध्वस्त की पाकिस्तानियों की साजिश, भारत के खिलाफ फैला रहे थे जहरीला प्रोपेगेंडा
योगी आदित्यनाथ की फिल्म पर कतर और सऊदी अरब में प्रतिबंध: क्या है वजह?
अडानी पर फिर मेहरबान मोदी सरकार! कौड़ी के दाम में ज़मीन देने का आरोप