दिल्ली के धौला कुआं इलाके में हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नवजोत सिंह को बाइक राइडिंग का बहुत शौक था। आज ही उनके बेटे का जन्मदिन भी है।
दिल्ली के धौला कुआं में हुए बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले में जान गंवाने वाले नवजोत सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। उनकी बहन के अमेरिका से आने का इंतजार किया जा रहा था। कार चला रही आरोपी गगनप्रीत को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बीएमडबल्यू दुर्घटना मामले की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन पहुंची है। एफएसएल के वैज्ञानिक अधिकारी गौरव ओस्तवाल ने बताया कि वे एफएसएल के प्रोटोकॉल के अनुसार कार का निरीक्षण कर रहे हैं। डेंट और स्क्रैच के निशानों का पूरा विश्लेषण किया जाएगा। विश्लेषण पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
नवजोत सिंह एक समर्पित सरकारी अधिकारी थे, जो सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस कैडर के थे। उन्हें बाइक राइडिंग का शौक था। वे सावधानीपूर्वक राइडिंग करते थे और अपनी पत्नी के साथ अक्सर बाइक पर घूमते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले ही नवजोत ने बाइक खरीदी थी, जिसकी कीमत तीन से चार लाख रुपये बताई जा रही है।
आज, 16 सितंबर को उनके बेटे का जन्मदिन है। नवजोत ने अपने बेटे के लिए पहले से ही एक खास गिफ्ट बुक कर रखा था। बेटे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर पिताजी को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया जाता, तो शायद वे बच जाते। अब सब कुछ खत्म हो गया।
वित्त मंत्रालय में कार्यरत उप सचिव नवजोत सिंह की बाइक में टक्कर मारने के मामले में बीएमडब्ल्यू कार चालक गगनप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में नवजोत सिंह की जान चली गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर हैं।
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि संदीप कौर के बयान पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या), धारा 279 (सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना), धारा 337 (जीवन को खतरे में डालना) और धारा 201 (सबूतों को नष्ट और छुपाने) के तहत मामला दर्ज किया है।
इस घटना में कार के पलट जाने से आरोपी महिला गगनप्रीत कौर और उसका पति परीक्षित मक्कर घायल हो गए थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार दोपहर पुलिस ने आरोपी महिला गगनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का घोड़े के चमड़े की सीटें, कवर, बेल्ट आदि बनाने का कारोबार है।
#WATCH | Delhi: Dhaula Kuan (Delhi) BMW accident case | Gaurav Ostwal, Scientific Officer, FSL says, We are currently inspecting the car according to the protocols of the FSL. A complete analysis of the dent marks and scratch marks will be done. We can say anything after the… https://t.co/xHOaXI3vHG pic.twitter.com/YyMbet3PaX
— ANI (@ANI) September 16, 2025
महाराष्ट्र में कुदरत का कहर: सेना ने संभाला मोर्चा, जिंदगी दांव पर!
देहरादून में बादल फटने से तबाही, JCB पर घटनास्थल पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
रील के चक्कर में जान जोखिम में! पुल से लटककर बचाव का खतरनाक स्टंट वायरल
खेल भावना की बात कर रहा पाकिस्तान... कभी मैदान छोड़कर चली गई थी पूरी टीम!
भारत पर आफरीदी का ज़हर: मोदी सरकार की तुलना इज़राइल से, राहुल की तारीफ़ के पुल बांधे
नेपाल पर बयान: पूर्व CEC कुरैशी पर मालवीय का हमला, कार्यकाल पर उठाए सवाल
बाइडेन प्रशासन की गलती ने ली भारतीय की जान? ट्रंप ने सिर काटने के मामले में किसे ठहराया दोषी?
पूर्णिया में नीतीश कुमार का अंदाज देख गदगद हुए पीएम मोदी, मंच पर हुआ खास पल!
जौनपुर में युवक को बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, तीन गिरफ्तार
देहरादून में नदी में फंसा बच्चा, NDRF ने मौत के मुंह से निकाला!