असम पुलिस ने असम सिविल सेवा (ACS) अधिकारी नूपुर बोरा को गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुओं की जमीनें, पैसों के बदले, मुस्लिमों के नाम कर दी।
मुख्यमंत्री की स्पेशल विजिलेंस सेल ने बोरा के गुवाहाटी स्थित आवास पर छापा मारा। छापे में 90 लाख रुपए से अधिक की नकदी और लगभग 1 करोड़ रुपए के गहने बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बारपेटा में उनके किराए के घर से भी 10 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।
नूपुर बोरा, जो 2019 में असम सिविल सेवा की अधिकारी बनीं, वर्तमान में कामरूप जिले के गोरोइमारी में सर्कल अधिकारी के तौर पर तैनात थीं। इससे पहले, उन्होंने बारपेटा और कार्बी आंगलोंग में भी सर्कल ऑफिसर के रूप में काम किया है।
बोरा पर आरोप है कि बारपेटा में तैनाती के दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए की जमीन के दस्तावेजों को अवैध रूप से ट्रांसफर किया। उनपर सरकारी और सत्रा (धार्मिक ट्रस्ट) की जमीन भी संदिग्ध लोगों के नाम करने का आरोप है। कहा जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर जमीनें हिन्दुओं की थीं, जिन्हें मुस्लिमों के नाम किया गया। आरोप यह भी है कि उन्होंने सरकारी जमीनों को अवैध रूप से संदिग्ध घुसपैठियों के नाम पर दर्ज करवाया।
बताया जा रहा है कि बोरा के बारपेटा और गोलाघाट में कई बैंक लॉकर भी हैं, जिनकी अब सतर्कता अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार को जानकारी मिली थी कि यह अधिकारी हिंदुओं की जमीन एक विशेष समुदाय को हस्तांतरित कर रही थी। उन्होंने आगे कहा कि नूपुर बोरा पर जमीन की अनियमितताओं को लेकर मिली शिकायतों के चलते पिछले छह महीनों से नजर रखी जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी ने हिन्दुओं की जमीन संदिग्ध लोगों को ट्रांसफर की, जिसके चलते उन पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बारपेटा में तैनाती के दौरान पैसों के बदले जमीन ट्रांसफर का काम किया था।
स्पेशल विजिलेंस सेल ने बोरा से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी है। सेल ने बोरा के कथित सहयोगी लाट मंडल सुरजीत डेका के बारपेटा स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। डेका पर आरोप है कि उसने बोरा के साथ मिलकर बारपेटा में कई जमीनें खरीदी थीं। पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कर रही है और बोरा से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर भी जांच हो सकती है।
असम सरकार की एक अधिकारी के खिलाफ अवैध धन प्राप्त करने के मामले में कार्रवाई जारी है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 15, 2025
सरकार को सूचना मिली है कि यह अधिकारी हिंदुओं की ज़मीन एक विशेष समुदाय को हस्तांतरित कर रही थी। pic.twitter.com/giYYtf0z7r
डॉगी से मस्ती पड़ी भारी, गैंग के साथ मिलकर पलटा दांव!
धौला कुआं दुर्घटना: वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह का अंतिम संस्कार
पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने की राहुल गांधी की तारीफ, मोदी सरकार पर साधा निशाना
नए खतरों से निपटने के लिए तैयार रहें सेना: राजनाथ सिंह
1000 मीटर स्प्रिंट में भारत का स्वर्णिम इतिहास! आनंदकुमार ने स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
क्या 100 रुपये में हो जाएगा काम? अखिलेश यादव का राजभर पर तंज, वायरल हुआ वीडियो
नेपाल पर बयान: पूर्व CEC कुरैशी पर मालवीय का हमला, कार्यकाल पर उठाए सवाल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पेरेंट्स को दिखाया गूगल ऑफिस, फाइव स्टार होटल जैसा नज़ारा देख उड़े होश
वॉटर टैंक में गिरा हाथी, वन विभाग ने तोड़कर निकाला, वीडियो वायरल
गर्लफ्रेंड, शादी और कत्ल: दिल्ली-झारखंड की दो खौफनाक प्रेम कहानियां