भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज अतुल वासन ने टॉस के समय और मैच के बाद हाथ मिलाने की परंपरा को नज़रअंदाज करने को लेकर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पाकिस्तान को भारत को हाथ मिलाने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने पर बेशर्म करार दिया।
पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद यह दोनों देशों के बीच पहला मैच था, जो पहले से ही विवादों में घिरा हुआ था। इस मैच ने मैदान के अंदर की बजाय बाहर की घटनाओं के लिए ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
अतुल वासन ने कहा, वे इतने बेशर्म हो चुके हैं ये कि अपना शेकहैंड भी जबरदस्ती कराएंगे। अगर जबरदस्ती करवा भी लिया, तो देखिए कि उनकी किस तरह की मानसिकता है? सबको पता चल गया कि आपकी बेइज्जती हुई है। नहीं मिलना चाह रहे हैं आपसे। फिर क्यों घुसे हुए हो? तो शिकायत दर्ज कराने के बाद उन्होंने अपनी और बेइज्जती करा ली।
वासन ने कहा कि शिकायत करना पाकिस्तान की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, नहीं रेफरी के खिलाफ नहीं है। वह कहते हैं न खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे, पर क्या करेंगे। तो यह शिकायत करना उनका माइंडसेट बताता है।
वासन ने आगे कहा, पता चलता है कि वे कितने अपरिपक्व और बचकाने हैं, क्योंकि वहां कोई आचार संहिता नहीं (हाथ मिलाना जरूरी होने की) है। अगर मैं आपसे नहीं बात करना चाह रहा। मैं आपको नहीं देख रहा हूं। मैं अपना काम कर रहा हूं। ठीक है...। न मैं आपको आंखें दिखा रहा हूं। न हम आपको छेड़ रहे हैं, न ही हम आपको देखकर मुस्कुरा रहे हैं। हम अपना काम कर रहे हैं। बस हम आपको बर्दाश्त कर रहे हैं, क्योंकि हमारा संदेश साफ था कि हमने पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खेला, लेकिन हमसे इससे ज्यादा की उम्मीद न करें क्योंकि हम आपको बिल्कुल पसंद नहीं करते...
यह विवाद टॉस के समय ही शुरू हो गया था जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को नजरअंदाज कर दिया और हाथ मिलाने वाली परंपरा को निभाने से इनकार कर दिया।
भारत इस बात पर मैच के बाद भी टिका रहा। सूर्यकुमार और शिवम दुबे मैच के अंत में पाकिस्तान से हाथ मिलाने से बचते हुए मैदान से चले गए।
भारत ने मैच 7 विकेट से जीत लिया। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने पुरस्कार समारोह का बहिष्कार कर दिया। भारतीय टीम ने इसकी आईसीसी से शिकायत की है।
#WATCH | Gurugram, Haryana | On Indian cricketers refusing to shake hands with Pakistani cricketers during yesterday s match, Former Indian cricketer Atul Wassan says, They have become so shameless that they want to force us into shaking hands. What kind of mentality do they… pic.twitter.com/Q6or8vrPlX
— ANI (@ANI) September 15, 2025
रात 1 बजे वाराणसी की सड़कों पर निकले PM मोदी, जानिए क्यों!
बिहार की अस्मिता खतरे में: पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का पुनः आरंभ, गिरिराज सिंह ने कसा तंज
नदी में तैरता 50 फुट का सांप: क्या यह सच है?
घोर कलयुग! घास खाने वाला हिरण चबाने लगा सांप, देखकर सहम उठे लोग
सूर्यकुमार यादव, BCCI और ICC को AAP की चुनौती: औकात है तो शहीदों की विधवाओं को दें भारत-पाक मैच से कमाया पैसा!
बिहार में घुसपैठियों पर गरजे पीएम मोदी, कहा - बाहर जाना ही होगा!
मोदी ने नड्डा को क्यों कहा, विपक्ष का काम सिर्फ सदन तक सीमित नहीं होना चाहिए ?
कौवों की दीदी! महिला की आवाज़ सुनकर छत पर उमड़ा कौवों का झुंड
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पेरेंट्स को दिखाया गूगल ऑफिस, फाइव स्टार होटल जैसा नज़ारा देख उड़े होश