मुंबई के ऐरोली से एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण हो गया था और वह ड्राइवर बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर के घर पर मिला. पुलिस जब ड्राइवर को बचाने पहुंची तो पूजा की मां ने जमकर हंगामा किया.
शनिवार, 13 सितंबर को शाम लगभग 7 बजे मुलुंड से ऐरोली रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ. 22 साल के प्रह्लाद कुमार, जो नवी मुंबई के तुर्भे MIDC इलाके में रहते हैं, अपना मिक्सर ट्रक चला रहे थे. मुलुंड से ऐरोली जाते समय सिग्नल के पास उनके ट्रक की टक्कर एक कार से हो गई.
कथित तौर पर कार सवार दो लोगों ने कुमार को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और कहा कि वे उन्हें पुलिस स्टेशन ले जा रहे हैं. लेकिन वे ड्राइवर को पुलिस स्टेशन ले जाने के बजाय लगभग 150 किलोमीटर दूर पुणे ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया.
कुमार ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस ने उस कार का पता लगाया जो घटना में शामिल थी. पता चला कि कार पुणे में है.
कार बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर पर मिली. जब पुलिस ड्राइवर को बचाने पहुंची तो पूजा की मां मनोरमा खेडकर ने घर पर हंगामा खड़ा कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि मनोरमा ने पहले तो पुलिसवालों के लिए घर का दरवाजा नहीं खोला और फिर उनके साथ बदतमीजी की और उनके काम में बाधा डाली.
पुलिस का कहना है कि मनोरमा खेडकर के इस बर्ताव से जांच में बाधा आई. उन्हें रबाले पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है. पुणे का चतुरश्रृंगी पुलिस स्टेशन उनके खिलाफ सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में एक अलग केस दर्ज करने की तैयारी कर रहा है.
बताया गया कि जिस कार में ड्राइवर का अपहरण हुआ वह टोयोटा लैंड क्रूजर है और पूजा ऑटोमोबाइल के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो खेडकर परिवार से जुड़ी एक व्यावसायिक संस्था है.
जिन लोगों ने ड्राइवर को कार में बैठाया था, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वे फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
कुछ समय पहले पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. 2022 में UPSC की परीक्षा में उन्हें 841वीं रैंक मिली थी. जून 2024 में उन्होंने पुणे में ट्रेनिंग शुरू की थी.
IAS बनने से पहले ही उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और महाराष्ट्र सरकार की प्लेट लगवा ली थी. उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी के चेंबर पर कब्जा करने की भी कोशिश की थी. पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवसे ने पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था.
जांच में पता चला कि पूजा ने UPSC में सिलेक्शन पाने के लिए फर्जी डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल किया था. उन्होंने खुद को OBC कैटेगरी से होने का दावा किया था, जबकि इसके लिए पैरंट्स की सालाना इनकम 8 लाख से कम होनी चाहिए. लेकिन चुनावी हलफनामे में पूजा के पिता की सालाना इनकम 43 लाख रुपये और कुल संपत्ति 40 करोड़ निकली.
पूजा ने UPSC को दिए हलफनामे में मेंटली अनस्टेबल होने और देखने में दिक्कत होने का दावा किया था. मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाए जाने पर उन्होंने 6 बार टेस्ट देने से इनकार कर दिया था. उन पर दस्तावेजों में अपना नाम, उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी और पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने का भी आरोप था.
UPSC ने पूजा के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए आपराधिक मामला शुरू किया और 31 जुलाई 2024 को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया गया और बाद में पद भी छीन लिया गया.
*Sacked IAS probationer Puja Khedkar s mother, Manorama, confronts police during rescue of kidnapped truck driver from her home. Constable: You re not opening doors, not cooperating. Mentions IPS —context unclear. #PujaKhedkar #ManoramaKhedkar #IAS #KidnappingCase pic.twitter.com/rHAssQfqZD
— Vijay Kumbhar (@VijayKumbhar62) September 14, 2025
इडली के लिए फूल बेचने की धनुष की कहानी पर उठे सवाल, लोगों ने कहा - झूठ!
घोर कलयुग! घास खाने वाला हिरण चबाने लगा सांप, देखकर सहम उठे लोग
गलत आदमी से भिड़ गए लुटेरे, बंदूक देखकर भागे!
पंजाब में फिर भारी बारिश का खतरा, राहुल गांधी ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
पितृ पक्ष में दुर्गा प्रतिमा लाते ही भड़की आग, रायगढ़ में दैवीय प्रकोप?
ट्रेन छूटने का डर! RPF जवान ने दिव्यांग बुजुर्ग को कंधे पर उठाकर लगाई दौड़, मानवता देख पिघला दिल
बड़ा बुरा हाल है भाई! धूल से ढकी सड़कों पर सिंधिया का दर्द छलका
IND vs PAK: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का एक्शन, क्रिकेट निदेशक सस्पेंड
ये जीत सिर्फ उनके लिए... सूर्या ने पाकिस्तान पर जीत सशस्त्र बलों को समर्पित की
दिल्ली मेट्रो को मिला सर्वोच्च राजभाषा सम्मान, अमित शाह ने किया सम्मानित