मिटाए गए सबूत, दूर के अस्पताल में भर्ती... दिल्ली कार हादसे में नया मोड़
News Image

दिल्ली के कैंट इलाके में रविवार देर रात हुए कार हादसे के मामले में पुलिस ने महिला ड्राइवर गगनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल से हिरासत में लिया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुर्घटना के साथ ही सबूतों को मिटाने की कोशिश की धाराओं को भी एफआईआर में जोड़ लिया है। इससे पहले पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।

बताया जा रहा है कि महिला ड्राइवर और उसके पति ने कथित तौर पर दुर्घटना की जानकारी छिपाने और सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

रविवार को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास एक बीएमडब्ल्यू कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नवजोत सिंह (52) की मौत हो गई। उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल गईं।

नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इस हादसे में नवजोत सिंह की पत्नी समेत 3 लोग घायल हुए। उन सभी का इलाज चल रहा है।

इस हादसे को लेकर एक और बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हादसे में घायल लोगों को घटनास्थल से करीब 20 किमी दूर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि उन लोगों को किसी पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता था।

हादसे के आरोपी महिला ड्राइवर और उसके पति ने पीड़ितों को किसी निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया, जो कि मुखर्जी नगर में है। जबकि घटनास्थल के पास एम्स अस्पताल था। इसी कारण पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 238ए (साक्ष्य नष्ट करना) जोड़ी है।

पीड़ित के पिता ने कहा कि नवजोत को पास के किसी अस्पताल में ले जाना चाहिए था। उसे जानबूझकर दूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के पिता ने कहा कि जिस अस्पताल में उनके बेटे को भर्ती कराया गया, वह सबसे खराब नर्सिंग होम बताया जा रहा है।

बीएमडब्ल्यू कार हादसे में घायल लोगों को मोहम्मद गुलफाम नाम के शख्स ने अस्पताल पहुंचाया था। गुलफाम ने बताया कि वो धौला कुआं से आ रहा था। उसी दौरान उन्होंने एक कार को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा और कुछ लोग घायल थे।

गुलफाम ने बताया कि दो लोगों को अपनी कार में बिठाया और अस्पताल पहुंचाया। कार में दो घायल लोग थे, जबकि आगे की सीट पर एक महिला बैठी थी। आगे बैठी महिला ने गुलफाम को आजादपुर की ओर और न्यूलाइफ अस्पताल जाने के लिए कहा।

गुलफाम ने बताया कि घायलों की हालत बहुत खराब थी। अस्पताल पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लग गया। वहां पर डॉक्टर तैयार बैठे थे।

दिल्ली पुलिस के एडीसीपी अभिमन्यु पोसवाल ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार चलाने वाला संदिग्ध गुरुग्राम में कारोबारी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दुर्घटना और सबूत मिटाने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

एडीसीपी ने कहा कि रविवार रात 2:20 बजे धौला कुआं के आसपास ट्रैफिक जाम की सूचना मिली। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि बीएमडब्ल्यू कार और बाइक की टक्कर हो गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ड्राइवर और उसका पति अभी भी अस्पताल में हैं।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दुबई में पाकिस्तान की शर्मिंदगी: राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी

Story 1

ट्रेन के AC कोच में सिगरेट पीने पर मचा बवाल, वीडियो बनाने वाले पर भड़की लड़की!

Story 1

हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं... भारत के हाथ न मिलाने पर बौखलाए अख्तर की गीदड़भभकी

Story 1

आरजेडी-कांग्रेस वालों, कान खोलकर सुन लो! , पूर्णिया से पीएम मोदी की चेतावनी

Story 1

बिहार को मिली 36 हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने दी 3 नई ट्रेन

Story 1

पहले मारी टक्कर, फिर 19 Km दूर ले गई हॉस्पिटल: BMW चालक महिला ने अरेस्ट होते ही किया बड़ा खुलासा

Story 1

टीम इंडिया का हाथ न मिलाना पड़ेगा भारी? ICC नियम और BCCI का जवाब

Story 1

यूपी में समर्थ उत्तर प्रदेश अभियान: शिक्षा और रोजगार पर सबसे ज्यादा जोर, डेढ़ लाख फीडबैक दर्ज

Story 1

जंगली भैंस की हिम्मत से दहला शेर, फिर हुआ अप्रत्याशित शिकार

Story 1

धौला कुआं में हादसा, 22 किमी दूर अस्पताल क्यों? नवजोत सिंह के परिवार का सवाल