प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितंबर, 2025) को बिहार के पूर्णिया में एक कार्यक्रम में राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, आरजेडी-कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोलकर मेरी बात सुन लो, जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा.
मोदी ने कहा कि घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की जिम्मेदारी है. उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि वे घुसपैठियों को बचाने के लिए चाहे जितना जोर लगा लें, लेकिन सरकार उन्हें हटाने के लिए काम करती रहेगी.
प्रधानमंत्री ने कहा, जो लोग घुसपैठियों की ढाल बनते हैं वे सुन लें, भारत में भारत का कानून चलेगा. घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी. ये मोदी की गारंटी है. घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी और देश इसका अच्छा परिणाम भी देखकर रहेगा.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठियों के समर्थन में आरजेडी और कांग्रेस वाले जो विषय उछाल रहे हैं, बिहार और देश की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और आरजेडी बीते दो दशक से बिहार की सत्ता से बाहर हैं, जिसमें बिहार की महिलाओं का बड़ा योगदान है .
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है. उन्होंने सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी में आए संकट पर चिंता जताई.
उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल, असम जैसे कई राज्यों के लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, इसलिए उन्होंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोटबैंक के स्वार्थ के कारण कांग्रेस-आरजेडी और उनके समर्थक घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं.
वीडियो में पीएम मोदी के साथ मंच पर सांसद पप्पू यादव को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए दिखाया गया है.
*#WATCH पूर्णिया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस और RJD से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार, बंगाल, असम जैसे कई राज्यों… pic.twitter.com/X0RXqObAsb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2025
वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की BMW टक्कर में मौत: परिवार के आरोप से मचा बवाल
पाकिस्तान के राष्ट्रगान से पहले पॉप सॉन्ग? सोशल मीडिया पर मचा बवाल!
तेरे पैसों का नहीं फूंक रही... ट्रेन में सिगरेट पीने से रोकने पर भड़की लड़की, यात्री को दी धमकी, वीडियो वायरल
बिहार में घुसपैठियों पर गरजे पीएम मोदी, कहा - बाहर जाना ही होगा!
कश्मीर से दिल्ली के लिए दैनिक पार्सल ट्रेन सेवा शुरू, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
नन्हे सूअर ने चीतों को डराया, जान बचाकर भागे शिकारी!
बिहार को आज 36000 करोड़ की सौगात, पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन!
पीएम मोदी ने रिक्शा चालक को दी तत्काल 3 लाख की सहायता: सीएम साय ने सुनाया किस्सा
हैंडशेक विवाद: पाकिस्तान ने जय शाह से की शिकायत!
कौन है ये कॉमेडियन, जो माँ के अंतिम फ़ोन का जवाब देने में रहे असमर्थ?