भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगस्त 2025 के लिए ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जायडन सील्स को पछाड़कर यह खिताब जीता। इंग्लैंड दौरे पर उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई।
सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही, जिसमें सिराज भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 9 पारियों में कुल 23 विकेट चटकाए।
उनका प्रदर्शन सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं था। उन्होंने निर्णायक मौकों पर टीम इंडिया को मैच में वापसी दिलाई। सीरीज में उन्होंने 2 बार पांच-पांच विकेट झटके, और एक बार चार विकेट लिए। 32.43 की औसत और लगातार विकेट लेने की लय ने उन्हें इंग्लैंड की बल्लेबाजी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना दिया।
ओवल टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन यादगार रहा। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट चटकाए। 21.11 की औसत से लिए गए ये विकेट भारत के लिए बेहद अहम साबित हुए। भारत ने ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।
सिराज ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 1113 गेंदें फेंकी, जो उनकी फिटनेस और निरंतरता को दर्शाता है। वह सीरीज में इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने सभी पांच टेस्ट मैच खेले। उन्होंने जेम्स एंडरसन, जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बड़े नामों को कई बार पवेलियन भेजकर अपनी काबिलियत साबित की।
अवॉर्ड मिलने के बाद सिराज ने कहा, ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत स्पेशल है। एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज हमेशा यादगार रहेगी। ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ और मेरे सभी साथियों का है। भारत की जर्सी पहनकर मेरा इरादा हमेशा यही रहता है कि मैं टीम के लिए अपना 100% दूं।
मोहम्मद सिराज का यह अवॉर्ड भारत की तेज गेंदबाजी यूनिट के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। वह अब टीम के प्रमुख पेसर के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं। इंग्लैंड जैसी कठिन परिस्थितियों में उन्होंने जिस अंदाज में गेंदबाजी की, उसने भारतीय तेज आक्रमण को और भी मजबूत बना दिया।
He played a pivotal role in #TeamIndia s memorable performances during the tour of England recently! 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 15, 2025
Say hello 👋 to the ICC Men s Player of the Month for August 2025! 🔝
Congratulations, Mohammed Siraj 👏👏@mdsirajofficial pic.twitter.com/Iach0IDK3w
पाकिस्तान पर जीत के बाद गंभीर का संदेश: सेना को सलाम, तुलना नहीं!
यूपी में समर्थ उत्तर प्रदेश अभियान: शिक्षा और रोजगार पर सबसे ज्यादा जोर, डेढ़ लाख फीडबैक दर्ज
गुरदासपुर में बाढ़: राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे, पीड़ितों का दर्द सुना
मम्मी चाय लाओ : तोते ने मम्मी से की चाय की डिमांड, मजेदार बातचीत वायरल
पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव, हाथ जोड़ प्रणाम का वीडियो वायरल
वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत: BMW चलाने वाली गगनदीप करेगी खुलासे, अब तक की जांच में ये आया सामने
एशिया कप 2025: अफगानिस्तान को करारा झटका, स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर!
एशिया कप: यूएई की जीत, भारत सुपर 4 में, पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ीं!
सूर्यकुमार यादव, औकात है तो... : AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दिया सीधा चैलेंज
आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख नहीं बढ़ी, इनकम टैक्स विभाग का स्पष्टीकरण