नेपाल में नई सरकार बनते ही असंतोष की आवाजें तेज हो गई हैं। खासकर युवा वर्ग नए मंत्रियों के चयन से नाराज है। इस विरोध में GenZ आंदोलन के प्रमुख नेता सुदन गुरुंग भी शामिल हैं।
सुदन गुरुंग ने प्रधानमंत्री सुशीला कार्की पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, जिसको मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बिठा कर आया हूं, उसे बाहर निकालने में मुझे ज्यादा समय नहीं लगेगा। गुरुंग के संगठन हामी नेपाल ने इस आंदोलन में युवाओं को संगठित करने में अहम भूमिका निभाई थी।
गुरुंग की नाराजगी के कई कारण बताए जा रहे हैं। वे दो बार शहीद हुए आंदोलनकारियों के परिजनों को प्रधानमंत्री से मिलवाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन दोनों बार असफल रहे। कहा जा रहा है कि सुशीला कार्की के ऑफिस से इसके लिए समय देने में देरी की जा रही है। साथ ही गुरुंग ने सुशीला कार्की को फोन कर बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके अलावा मंत्रियों के चयन प्रक्रिया में उन्हें नजरअंदाज किए जाने से भी वे नाराज हैं।
सितंबर 15, 2025 को सुदन गुरुंग और अन्य समूहों ने, Gen Z विरोध पीड़ितों के परिवारों के साथ, बालुवाटार में मार्च किया और PM सुशीला कार्की के इस्तीफे की मांग की। आंदोलनकारियों का आरोप है कि उन्होंने एकतरफा मंत्री चुने, जो आंदोलन के बलिदानों का राजनीतिकरण करने जैसा है।
बीती रात प्रधानमंत्री आवास बालुवाटार के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। मृतकों के परिजनों और Gen Z समूह के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कुछ समूहों ने तो प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से इस्तीफे की मांग तक कर दी। इस हंगामे की वजह से मंत्रिमंडल के नाम तय नहीं हो पाए।
इन विरोधों के बावजूद आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल सिर्फ तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी:
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ओमप्रकाश अर्याल को वार्ता के लिए भेजा गया था, लेकिन वे खुद ही मंत्री बन गए। प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कि गुरुंग को भी घेर लिया और उन्हें प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश नहीं करने दिया।
इस घटना के बाद सुदन गुरुंग की नाराजगी खुलकर सामने आई। उन्होंने कहा कि वे लगातार मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री से मिलवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी।
Sep 15, 2025: Sudan Gurung and other groups, joined by families of Gen Z protest victims, marched in Baluwatar demanding PM Sushila Karki’s resignation. Anger flared over her unilateral minister picks, seen as politicizing the sacrifices of the movement.
— ratemyneta.com (@ratemyneta) September 15, 2025
pic.twitter.com/wbH6sS9vo8
वायरल वीडियो: प्रशांत किशोर की सभा में मनीष कश्यप ने फेंकी कुर्सी, भाई के साथ मारपीट!
पाकिस्तान की शर्मनाक हार! राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी , इंटरनेट पर उड़ी खिल्ली
घोर कलयुग! घास खाने वाला हिरण चबाने लगा सांप, देखकर सहम उठे लोग
एशिया कप: क्या फाइनल जीतने पर मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेंगे सूर्यकुमार यादव, हैंडशेक के बाद चर्चा जोरों पर
IND vs PAK: शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान का एक्शन, क्रिकेट निदेशक सस्पेंड
पूर्णिया में अप्रत्याशित दृश्य: मंच पर मोदी-नीतीश, अचानक पहुंचे पप्पू यादव!
बिग बॉस 19: पहले गौरव, दूसरे अभिषेक, अब तीसरे हफ्ते का राजा कौन?
गहरे तालाब में गिरा भैंसा, वन विभाग ने जान पर खेलकर बचाया, हुआ चमत्कार!
ससुर के निधन से टूटीं संगीता फोगट, रोते हुए छोड़ा Rise And Fall शो
आचार्य देवव्रत बने महाराष्ट्र के राज्यपाल, संस्कृत में ली शपथ