जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर विरोध तेज हो गया है.
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा, मुझे इस पर बोलना नहीं चाहिए, लेकिन मेरी निजी राय यह है कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. जब हमारे लोगों का खून बह चुका है, तो फिर उनके साथ खेल क्यों खेला जाए?
नाना पाटेकर का मानना है कि उन्हें केवल उन्हीं मामलों पर बोलना चाहिए जो उनके अधिकार क्षेत्र में हैं, लेकिन यह एक ऐसी स्थिति है जहां उनकी आवाज उठानी जरूरी है.
इससे पहले अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी भारत-पाक मैच पर अपनी राय रखी थी, लेकिन उनका नजरिया थोड़ा अलग था. उन्होंने कहा था कि एशिया कप एक वर्ल्ड स्पोर्ट ऑर्गनाइजेशन के नियमों के तहत संचालित होता है, इसलिए सभी देशों को नियमों का पालन करना जरूरी है.
सुनील शेट्टी ने यह भी कहा था कि यह व्यक्तिगत पसंद है कि कोई दर्शक मैच देखना चाहे या नहीं. उन्होंने खिलाड़ियों को इस मैच के लिए दोषी ठहराने से इनकार किया था, क्योंकि वे केवल देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
सुनील शेट्टी के अनुसार, खिलाड़ियों को केवल खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, उन्हें राजनीतिक मुद्दों से जोड़ना उचित नहीं है. यह निर्णय भारत सरकार या बीसीसीआई का नहीं, बल्कि वर्ल्ड स्पोर्ट ऑर्गनाइजेशन का है.
इस विवाद के बीच सोशल मीडिया पर लोग दो खेमों में बंटे हुए हैं. एक तरफ जहां नाना पाटेकर जैसे सेलेब्रिटी खुलकर विरोध कर रहे हैं, वहीं सुनील शेट्टी जैसे कलाकार समझौते की राह दिखा रहे हैं. आने वाले दिनों में यह बहस और भी तेज होने की संभावना है, खासकर जब मैच का दिन नजदीक आएगा.
*Pune, Maharashtra: On the India-Pakistan Asia Cup match, veteran actor Nana Patekar says, Honestly, I feel I shouldn’t even speak on this. Still, my personal opinion is that India should not play. I feel when the blood of our people has been shed, then why should we play with… pic.twitter.com/3QMjgu9TEu
— IANS (@ians_india) September 14, 2025
जंगली भैंस की हिम्मत से दहला शेर, फिर हुआ अप्रत्याशित शिकार
भारत-पाक मैच के बाद क्रिकेट में भूचाल: हाथ न मिलाने पर पाकिस्तान का हंगामा
पीएम मोदी के मंच पर पप्पू यादव, हाथ जोड़ प्रणाम का वीडियो वायरल
एशिया कप: भारत-पाक मैच फिक्स! भारत ने पाकिस्तान को हारने के लिए दिए 1000 करोड़ रुपये - संजय राउत का दावा
बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर मिला किडनैप किया गया ड्राइवर, मां ने पुलिस से की बदतमीजी!
IND vs PAK: राष्ट्रगान के दौरान बजा जलेबी बेबी , पाकिस्तान हुआ शर्मसार
कश्मीर से दिल्ली के लिए दैनिक पार्सल ट्रेन सेवा शुरू, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
दुबई में पाकिस्तान की शर्मिंदगी: राष्ट्रगान की जगह बजा जलेबी बेबी
BMW दुर्घटना: डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत को टक्कर मारने वाली गगनप्रीत गिरफ्तार, FIR में हुए चौंकाने वाले खुलासे
एशिया कप 2025: अफगानिस्तान को करारा झटका, स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर!